कल्कि केकला वाटर बर्थिंग के जरिये बनी मां, बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग की बेटी को दिया जन्म
Kalki Koechlin Gave Birth To A Baby Girl Last Night कल्कि केकला फिल्म गली बॉय में भी नजर आई थींl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कल्कि केकला ने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म दिया हैंl उन्होंने बीती रात एक बेटी को जन्म दिया हैंl कल्कि केकला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा कर अपने फैन्स को चौंका दिया था, अब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है। बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ वह लिव इन में रह रही थी, उन्होंने कल रात एक बच्ची को जन्म दिया।
अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान कल्कि ने अपने फैन्स को बेबी बंप की कई तस्वीरें शेयर कर अपडेट करती रही। कल्कि ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चे को वाटर बर्थिंग के माध्यम से जन्म देंगीl वह अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ इस नई जर्नी के शुभारंभ लिए सुपर उत्साहित थी।
View this post on Instagram
Congratulations #kalkikoechlin she had a baby girl last night ❤❤❤
कल्कि केकला के बेटी को जन्म देने की खुशखबरी विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर दी हैंl उन्होंने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया हैl इसमें लिखा है, ‘बधाई #kalkikoechlinl उन्होंने बीती रात एक बच्ची को जन्म दिया है।’
View this post on Instagram
करीना कपूर खान के चैट शो में व्हाट्स विमेन वॉन्ट में कल्कि ने अपने माता-पिता की बिना शादी किये मां बनने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘शुक्र है कि मेरे माता-पिता... रूढ़िवादी नहीं हैं। वे शादीशुदा होने या इस सबके लिहाज से बहुत रुढ़िवादी नहीं हैं। मेरी मां कहती है देखो, अगली बार जब आप शादी करना तो यह लाइफ के लिए हों। क्योंकि मेरा पहले ही एक बार तलाक हो चुका है। इसलिए वह जल्दबाजी में विश्वास नहीं करती हैं।’
View this post on Instagram
कल्कि केकला और गाय हर्शबर्ग को एक बार फिर से बधाई! हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि कल्कि जल्द ही अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगीl कल्कि केकला फिल्म गली बॉय में भी नजर आई थींl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अहम भूमिका थींl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।