Farah Khan की मदद को भूले नहीं हैं Govinda, खोला यह राज
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में बतौर अतिथि आए गोविंदा ने फराह खान को लेकर राज खोला है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी सितारे अपने संघर्ष के दिनों को भूलते नहीं हैं। अपने डांस के लिए खास पहचान रखने वाले गोविंदा ने भी अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। उन दिनों कोरियोग्राफर फराह खान ने उनकी काफी मदद की थी। उन दिनों को गोविंदा भूले नहीं हैं।
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर अतिथि आए गोविंदा ने बताया- 'मैंने पहली बार जब जावेद जाफरी का डांस देखा था तो उनके डांस के स्टेप्स देखकर अचंभित रह गया था। उस समय मैं यह सोचने लगा कि उस उपलब्धि को कैसे हासिल किया जाए? उस समय मैंने फराह खान से मदद मांगी। फराह के पास तब टेप रिकॉर्डर हुआ करता था। मैंने फराह से रिकॉर्डर मांगा, ताकि डांस की प्रैक्टिस कर सकूं। फराह ने उसे देने में कोई आनाकानी नहीं की। तुरंत ही अपना टेप रिकार्डर देने पर सहमत हो गईं। उस समय उनकी मदद काफी काम आई।
गोविंदा ने यह राज शो में प्रतिभागी गोपाल पत्रो के डांस के प्रति पैशन और पारिवारिक संघर्ष को जानने के बाद किया। गोपाल ने स्ट्रीट डांसर गाने पर परफॉर्म किया था। यह गोविंदा के करियर का पहला फिल्मी गाना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।