Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda Naam Mera Song Bijli: कियारा का बिजली अवतार देख फिसला विक्की कौशल का दिल, किलर लुक से नहीं हटी नजरें

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 03:19 PM (IST)

    Govinda Naam Mera Song Bijli Released विक्की कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा जल्द ही रिलीज होने वाली है। तीनों एक्टर्स इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का आइटम सॉन्ग बिजली रिलीज कर दिया गया है।

    Hero Image
    Govinda Naam Mera Song Bijli Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Naam Mera Song Bijli Out: कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपना अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम तेरा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब फिल्म का पहला गाना बिजली जारी कर दिया गया है। गाने में कियारा आडवाणी बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिसला विक्की कौशल का दिल

    गोविंदा नाम मेरा का यह गाना आइटम नंबर है, जिसमें कियारा आडवाणी बिजली बनी हुई नजर आ रही हैं और विक्की कौशल को अपनी अदाओं से घायल कर रही हैं। गाने को सिंगर मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है, जबकि सॉन्ग को गणेश आचार्या ने कोरियोग्राफ किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    अभिषेक बच्चन ने की तारीफ

    गोविंदा नाम मेरा के इस आइटम नंबर को एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिषेक बच्चन ने गाने की तारीफ की और फायर इमोजी बनाई। उनके अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कमेंट किया और कहा, इस साल का सबसे अच्छा ट्रैक है, तुम दोनों शानदार परफॉर्मेंस दी है।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर, 2022 को हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। गोविंदा नाम मेरा से पहले शशांक धड़क और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।

    गोविंदा नाम मेरा की कहानी

    फिल्म में विक्की कौशल एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर गोविंदा के किरदार में हैं, जिसकी पर्सनल लाइफ में भूचाल आया हुआ है, क्योंकि वो घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसा हुआ है। भूमि पेडनेकर एक्टर विक्की कौशल की बीवी गौरी के किरदार में है, जबकि कियारा आडवाणी विक्की की गर्लफ्रेंड बनी है।

    विक्की कौशल की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के पास काफी दिलचस्प फिल्में लाइनअप हैं। विक्की कौशल जल्द 'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक्टिंग करते दिखाई पड़ेगे। उनके पास लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में भी काम करते दिखाई देंगे, जो कि एक बायोपिक हैं।