Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda Naam Mera: विक्की कौशल को वीडियो शेयर करने से मना करती हैं कटरीना कैफ, जानें क्या है मामला

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 05:52 PM (IST)

    Govinda Naam Mera विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म गोविंद नाम मेरा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अब अभिनेता ने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है और बताया है कि कटरीना कैफ उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से मना करती हैं।

    Hero Image
    Govinda Naam Mera: Katrina Kaif stops Vicky Kaushal from sharing videos on social media know what is matter.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Naam Mera: विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को ट्रीट देते रहते हैं, लेकिन अब विक्की कौशल ने अपनी एक वीडियो साझा कर खुलासा किया है कि उनकी पत्नी कटरीना उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो साझा करने से मना करती हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा का सॉन्ग क्या बात है 2.0 रिलीज हुआ है, जिसका वो सोशल मीडिया पर लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। अब बुधवार को उन्होंने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो सॉन्ग पर लिपसिंग करते हुए मस्ती कर रहे हैं।

    वीडियो शेयर करने से मना करती हैं कटरीना कैफ? 

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विक्की ने खुलासा करते हुए बताया कि मेरी पत्नी मुझसे इस तरह की वीडियो पोस्ट न करने की विनती करती है, लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। उम्मीद है कि एक दिन वो कहेगी... क्या बात है।  

    आपको बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल ने एक टाइटैनिक की भूमिका निभाई है, जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। साथ ही विक्की फिल्म में एक कोरियोग्राफर के रूप में संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    ओटीटी पर रिलीज होगी गोविंदा नाम मेरा

    शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर, 2022 को स्ट्रीम होने वाली है।

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगे विक्की कौशल

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की करें तो वो गोविंदा नाम मेरा के अलावा इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म सैम बहादुर में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

    इसके अलावा वो मिस्टर ले ले, जी ले जार जैसी बड़े बजट की फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Most Googled Indian Film 2022: ब्रह्मास्त्र बनी 2022 की मोस्ट गूगल फिल्म, KGF 2 और द कश्मीर फाइल्स भी शामिल