Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goodbye Trailer: अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की नोकझोंक जीत लेगी दिल, सुनील ग्रोवर हैं सरप्राइज पैकेज

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 02:11 PM (IST)

    Goodbye Trailer Release फैंस का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि अमिताभ बच्चन रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म गुडबाय का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। ट्रेलर में जहां रश्मिका और बिग बी के बीच नोकझोंक दिख रही है तो वही सुनील ग्रोवर फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं।

    Hero Image
    goodbye Trailer release amitabh bachchan rashmika mandanna and neena gupta film is family entertainer. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Goodbye Trailer Release: अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता जल्द ही लोगों को अपनी फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'गुडबाय' से थिएटर में कभी हंसाते और कभी रुलाते हुए नजर आएंगे। मल्टीस्टारर इस फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है, जोकि काफी एंटरटेनिंग हैं। अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए तो ये फिल्म निश्चित रूप से खास है ही, लेकिन नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हिंदी और साउथ फैंस के लिए ये फिल्म बहुत ही खास होने वाली हैं, क्योंकि 'पुष्पा-द राइज' की श्रीवल्ली बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की दिखी प्यार भरी नोकझोंक

    2 मिनट 59 सेकंड का ये ट्रेलर पूरी तरह से आपको खुद से जोड़े रखेगा, क्योंकि शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इस ट्रेलर में फैमिली वाइब्स मिलेंगी। अमिताभ बच्चन की पंचिंग लाइंस जहां ट्रेलर में दिल जीत रही हैं, तो वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना का दुःख भरी सिचुएशन में भी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच ट्रेलर में खूब नोकझोंक देखने को मिली, तो वहीं नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ उनका रोमांटिक अंदाज आपका दिल जीत लेगा। इस पूरे ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और इमोशंस हर चीज ऑडियंस को देखने को मिलेगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    सुनील ग्रोवर हैं फिल्म का सरप्राइज पैकेज

    डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर को लम्बे समय से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आ गई। हमेशा अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले सुनील ग्रोवर ने 'गुडबाय' के ट्रेलर में भी अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। इस ट्रेलर में सुनील ग्रोवर बाबा की भगवा वेशभूषा में दिखाई दिए। अमिताभ बच्चन, रश्मिका, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

    अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है और इस फिल्म को एकता कपूर का बालाजी मोशन पिक्चर प्रोड्यूस कर रहा है।