Ajay Devgn के बेटे युग ने 'गोलमाल अगेन' देखने के बाद जानें क्यों पिता को मार दिया था 'चांटा', पढ़ें पूरी खबर
गोलमाल अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैl यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई हैl यह गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म हैl फिल्म में तब्बू अरशद वारसी तुषार कप ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'गोलमाल अगेन' में परिणीति चोपड़ा की भूमिका के मारे जाने के बाद इस फिल्म को देखते समय उनके बेटे युग ने उन्हें चांटा मार दिया थाl इसके पीछे कारण यह था कि वह परिणीति चोपड़ा के मारे जाने के बाद रो रहा थाl अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'गोलमाल अगेन' 2017 में आई थीl फिल्म का दूसरा भाग देखकर युग भावुक हो गए थे और वह रोने लगे थेl
इस बारे में बताते हुए अजय देवगन ने कहा था कि फिल्म देखने के बाद युग रोने लगा थाl परिणीति चोपड़ा की भूमिका खुशी की फिल्म में मौत हो जाती हैl तब युग रोने लगा थाl अजय से जब पूछा गया कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर क्या प्रतिक्रिया थीl अजय ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'सभी ने बहुत एंजॉय कियाl घर पर भी लोग एंजॉय कर रहे थेl सभी हंस रहे थेl सभी को फिल्म पसंद आईl'
View this post on Instagram
जब उनसे पूछा गया कि काजोल और युग का क्या रिएक्शन थाl तब उन्होंने कहा, 'लोग समय-समय पर हंस रहे थेl काजोल का हंसना बंद ही नहीं हो रहा थाl दूसरे हाफ में मेरा बेटा रोयाl उसने मुझे चांटा भी माराl परिणीति चोपड़ा की मौत पर उसके आंख से आंसू आ गएl वह मेरी गोदी में बैठा थाl मैंने पूछा क्या हुआ, उन्होंने मुझसे कहा कि आपको मुझे रोते हुए नहीं देखना चाहिएl'
गोलमाल अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैl यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई हैl यह गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म हैl फिल्म में तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे और कुणाल खेमू की अहम भूमिका हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया था। अजय देवगन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।