Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globes Awards 2021: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में इन फिल्मों का रहा बोलबाला, देखिए पूरी लिस्ट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 06:51 PM (IST)

    78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा डेविड फिन्चर की फिल्म ‘मैनक’ की ओर से 6 नामांकन किए हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन किया है।

    Hero Image
    Golden Globe Awards photo. source file photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा डेविड फिन्चर की फिल्म ‘मैनक’ की ओर से 6 नामांकन किए हैं। इसके बाद हरून सॉर्किन की ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’, फ्लोरियन जेलर की ‘द फादर’, एमराल्ड फेनेल की ‘प्रोमिसिंग यंग वूमेन’ और क्लो झाओ की ‘नोमैडलैंड’ की ओर से चार नॉमिनेशन किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनएन की रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने टीवी और फिल्म नामांकन दोनों में शीष पर मौजूद है। नेटफ्लिक्स से ‘मैनक’ और ‘द क्राउन’ से 6-6 नामांकन किए हैं। इसके अलावा टीवी श्रेणी में शिट के क्रीक, ओजार्क और द अंडरोइंग के 4 नामांकन हैं। वहीं टीना फे और एमी पोहलर चौथी बार इवेंट को होस्ट करेंगे। इस अवॉर्ड फंक्शन को रविवार 28 फरवरी को एनबीसी पर प्रसारित किया जाएगा।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Golden Globes (@goldenglobes)

    साथ ही चैडविक बोसमैन को नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मा राइनी ब्लैक बॉटम’ में उनकी भूमिका के लिए नामांकन किया गया है। बता दें कि चैडविक बोसमैन का कैंसर की वजह से महज 43 साल की उम्र में निधन हो गया था। बात दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्मों और टीवी सीरीज को मिलकर अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स के लिए 9 नॉमिनेशन किए गए हैं। जिसमें ‘द बॉयज सीजन 2’, ‘बोरट सबवेन्डिनेटम’, ‘हंटर्स’ और ‘स्मॉल एक्स’ जैसी टीवी सीरीज और फिल्में शामिल हैं।

    बेस्ट मोशन पिक्चर- ड्रामा

    ‘द फादर’

    ‘मैकन’

    ‘प्रोमिसिंग यंग वूमेन’

    ‘नोमैडलैंड’

    ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’

    बेस्ट पिक्चर- म्यूजिकल कॉमेडी

    ‘बोरट उपवर्ती मूवमेंटमिल’

    ‘हैमिल्टन’

    ‘म्यूजिक’

    ‘पाम स्प्रिंग्स’

    ‘द प्रोम’

    बेस्ट एक्टर मोशन पिक्चर- ड्रामा

    चैडविक बोसमैन- ‘मा राईनी ब्लैक बॉटम’

    रिज अहमद- ‘द साउंड ऑफ मेंटल’

    एंथनी हॉपकिंस- ‘द फादर’

    ताहर रहीम- ‘द मॉरिटानियन’

    गैरी- ‘ओल्डमैन मैकन’

    बेस्ट एक्ट्रेस मोशन पिक्चर- ड्रामा

    वियोल डेविस- ‘मा राइन ब्लैक ब्लैक’

    एंड्रा डे- ‘द यूनाइटेड स्टेट्स Vs बिली हॉलिडे’

    वैनेसा किर्बी- ‘पिस ऑफ वूमेन’

    फ्रांसिस मैकडोरमैड- ‘नोमैडलैंड’

    कैरी मुलिगन- ‘प्रोमिसिंग यंग वूमेन’

    बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर

    डेविड फिंचर- ‘मैनक’

    रेजिना किंग- ‘वन नाइट इन मियामी’

    आरोन सोरकिन- ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7’

    क्लो झाओ- ‘नोमैडलैंड’

    एमराल्ड फेनेल- ‘प्रोमिसिंग यंग वूमेन’

    बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर इन टीवी सीरीज- ड्रामा

    जेसन बेटमैन- ‘ओजार्क’

    जोश ओ कॉनर- द क्राउन

    बॉब ओडेनकिर्क- ‘बैटर कॉल शाऊल’

    अल पैचीनो- ‘हंटर्स’

    मैथ्यू राइस- ‘पेरी मेसन’

    बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज- ड्रामा

    ओलिविया कॉलमैन- ‘द क्राउन’

    जॉडी कॉमर- ‘किलिंग ईव’

    एम्मा कोरीन- ‘द क्राउन’

    लौरा लिननी- ‘ओजार्क’

    सारा पॉलसन- ‘रैचड’

    बेस्ट ओरिजनल स्कोर

    ‘द मिडनाइट स्काई’

    ‘टेनेट’

    ‘न्यूज द वर्ल्ड’

    ‘मैनक’

    comedy show banner
    comedy show banner