Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Golden Globe Awards 2023: महेश बाबू ने नाटू-नाटू के अवार्ड जीतने पर राजामौली और टीम को दी बधाई

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 11:59 AM (IST)

    Golden Globe Awards 2023 जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीत लिया है। सॉन्ग के अवार्ड जीतने के बाद सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    Golden Globe Awards 2023: Mahesh Babu congratulates RRR Team for win award Golden Glode Awards for Naatu Naatu song.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के लोकप्रिय गाने नाटू-नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को मिली इस उपलब्धि के लिए आरआरआर की टीम को बधाइयां दी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड की घोषणा का वीडियो साझा करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- एक भारतीय फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिलते हुए देखना सपने के सच होने जैसा है। इससे बेहतर इस साल की शुरुआत नहीं हो सकती थी। एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, एनटीआर जूनियर रामचरण सहित पूरी आरआरआर टीम को बधाई। 

    शाह रुख खान ने भी दी बधाई

    शाह रुख खान ने 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की है और साथ ही सभी भारतवासियों के लिए इसे एक गर्व का पल बताया है। बॉलीवुड के बादशाह ने एस एस राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'सर मैं अभी-अभी उठा हूं और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में आपके मिली सफलता के लिए मैं नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रहा हूं। भगवान करे आप और भी अवॉर्ड्स जीते और इंडिया को इसी तरह गर्व महसूस कराते रहें।' 

    कंपोजर ने जताया आभार

    बता दें कि इस अवार्ड को प्राप्त गोल्डन ग्लोब अवार्ड के मंच पर पहुंचे कंपोजर कीरावनी ने एसएफपीए को धन्यवाद करते हुए कहा, यह पुरस्कार सच में किसी और का है, मेरा नहीं है। मैं परंपरा को दोहराने जा रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के लेखक एसएस राजामौली का है। अपनी धन्यवाद स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का भी आभार जताया था।

    अर्जेंटीना, 1985 ने जीता बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म का अवार्ड

    आपको बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 के लिए विभिन्न कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था, जहां फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। हालांकि उनकी फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश का अवार्ड अपने नाम करने में नाकाम रही। यह अवार्ड अर्जेंटीना, 1985 ने जीता है।

    यह भी पढ़ें: Golden Globe Award 2023 Winners List In Hindi: राजामौली की RRR के साथ इन फिल्मों ने जीता अवॉर्ड, देखें लिस्ट