Thalapathy Vijay का बदला अंदाज, नए लुक में साउथ सुपरस्टार को पहचान पाना मुश्किल
Thalapathy Vijay Video विजय थलपति साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल हैं। मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म गॉट (GOAT) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर विजय का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर का लुक एक दम बदला हुआ नजर आ रहा है। आलम ये है कि फैंस उन्हें पहचाने में मुश्किल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। GOAT Thalapathy Vijay New Look: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें विजय थलपति का नाम जरूर शामिल होता है। फिल्म 'लियो' की अपार सफलता के बाद अब विजय अपनी आने वाली फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस बीच साउथ सुपरस्टार का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो थलपति विजय का अंदाज एक दम से बदला हुआ नजर आ रहा है। फैंस भी एक्टर के न्यू लुक को देखर हैरान नजर आ रहे हैं।
विजय थलपति का बदला लुक
फिल्म 'गॉट' को लेकर बीते समय से विजय थलपति का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर भी विजय काफी चल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो उनकी आने वाली फिल्म 'गॉट' की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है।
Clear Video 🤳🔥 @actorvijay #TheGreatestOfAllTime pic.twitter.com/xlH2gjbY8j
— Arun Vijay (@AVinthehousee) January 10, 2024
सेट पर मौजूद तमाम फैंस को साउथ एक्टर ने अपनी एक झलक दिखाई है। इस दौरान विजय थलपति का लुक एक दम से बदला हुआ नजर आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'लियो' फिल्म कलाकार क्लीन शेव में दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से प्रशंसकों को उन्हें पहचान पाने में काफी परेशान हो रही है।
Ranjithame flying kiss ❤️
— Vijay Fans Trends (@VijayFansTrends) January 10, 2024
क्योंकि ऐसा बहुत लंबे अरसे बाद हुआ है जब विजय थलपति बिना दाढ़ी के नजर आए हैं। एक्टर के इस ये नया लुक से इस बात का अंदाजा असानी से लगाया जा सकता है कि उनका ये लुक अपकमिंग फिल्म 'गॉट' के लिए है।
'गॉट' में अलग अंदाज में दिखेंगे विजय
अक्सर देखा जाता है कि विजय थलपति की फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। एक्टर की आने वाली फिल्म 'गॉट' को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बीते साल के अंत में विजय थलपति ने इस मूवी के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर कर अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी।
खास बात ये है कि इस फिल्म में थलापति विजय दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसका अनुमान गॉट के पोस्टर्स से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- The Greatest Of All Time: 'लियो' के बाद इस फिल्म में धांसू एक्शन दिखाएंगे थलापति विजय, दमदार पोस्टर आउट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।