Viral Photo: मां की गोद में बैठी ये नन्ही लड़की है आज सुपरस्टार, आर्थिक स्थिति ने छीन ली थी बचपन की मासूमियत
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अक्सर सितारों के बचपन की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। अब हाल ही में एक ऐसी ही सुपरस्टार एक्ट्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस अपनी मां के साथ क्यूट सा पोज देती दिखाई दे रही हैं।

नई दिल्ली,जेएनएन। Celebrity Childhood Photo Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होती रहती हैं। खासकर बॉलीवुड सितारों की। उनकी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, जिन्हें फैंस बहुत ही पसंद करते हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड की एक सुपरस्टार एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि मां की गोद में बैठी नन्हीं सी एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और अदाओं से भी फैंस का दिल जीता है। इतना ही नहीं बहुत ही छोटी उम्र में इस खूबसूरत हसीना ने न सिर्फ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा, बल्कि कम उम्र में अपने परिवार और मां की जिम्मेदारी भी संभाल ली।
आज के समय में अपनी अदाओं और डांस से हर किसी को घायल करती हैं ये सुपरस्टार
अब तक तो आप इस एवरग्रीन सुपरस्टार एक्ट्रेस को पहचान ही गए होंगे, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपनी नजाकत से फैंस के दिलों को घायल करने वाली रेखा हैं और यह प्यारी और क्यूट सी तस्वीर उनके बचपन की है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रेखा अपनी मां पुष्पावल्ली की गोद में बैठी हुई हैं। जहां एक तरफ उनकी मां एकटक कैमरे की तरफ देख रही हैं, तो वही रेखा नजर का टीका लगाए हुए दूसरी तरफ देख रही हैं। रेखा के बचपन की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
फोटो क्रेडिट: बॉम्बे बसंती
View this post on Instagram
रेखा को आर्थिक स्थितियों ने कम उम्र में बना दिया था जिम्मेदार
रेखा का बचपन काफी मुश्किल भरे हालातों से गुजरा है। उन्होंने कई आर्थिक परिस्थितियों का सामना किया। रेखा बचपन में अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहती थी, उसके बाद वह अभिनय की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो घर के हालातों को देखते हुए और मां पर आई जिम्मेदारी को देखते हुए रेखा ने छोटी उम्र में ही पढ़ाई से दूरी बना ली और उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया। रेखा ने बतौर बाल कलाकार साल 1958 में तेलुगु फिल्म 'इंटीगुट्टू' में काम किया था। इसके बाद वह तेलुगु फिल्म 'रंगुला रतनाम' में भी काम किया।
View this post on Instagram
रेखा ने अपने दर्शकों को दी कई खूबसूरत फिल्में
बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में 'कीमत', 'कश्मकश', 'नमक हराम', 'सिलसिला', 'प्राण जाए पर वचन न जाए', 'नागिन' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। रेखा को आखिरी बार परदे पर धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।