Gigi Hadid: बच्चन परिवार के इस मशहूर डिजाइनर ने तैयार की थी जीजी हदीद की साड़ी, तैयार होने में लगा पूरा एक साल
Gigi Hadid अमेरिकन मॉडल जीजी हदीद ने हाल ही में मुंबई में आयोजित किए गए एनएमएसीसी इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट न पहनकर इंडियन आउटफिट्स पहने जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की।

नई दिल्ली, जेएनएन। मुंबई में आयोजित किए गए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। स्टार स्टडेड इस इवेंट नाइट में शोबिज इंडस्ट्री के सितारों ने एक से बढ़कर एक महंगे डिजाइनर आउटफिट पहने, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें पैपराजी के कैमरे में कैद की गईं। इसी इवेंट में अमेरिकन मॉडल जीजी हदीद भी शामिल हुईं, जिन्होंने इंडियन आउटफिट में सारी लाइमलाइट लूट ली।
जीजी हदीद ने शेयर की फोटो
एनएमएसीसी इवेंट दो दिनों के लिए आयोजित किया गया था। इन दो दिनों में जीजी हदीद ने जो भी आउटफिट पहने, वह इंडिया से ही बनकर आए थे। उन्होंने अपने आउटफिट की कई तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में उन्होंने डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन की गई फोटो शेयर की।
पिंक जैकेट और मल्टीकलर फ्लोरल पैंट्स पहन जीजी हदीद ने फोटो क्लिक कराई। इसके लिए उन्होंने राहुल मिश्रा को इस खूबसूरत इंडियन क्राफ्ट के लिए धन्यवाद दिया।
लखनऊ में हुआ चिकनकारी का काम
इसी के साथ मॉडल जीजी हदीद की गोल्डन साड़ी पर भी सबकी नजरें टिकी रहीं। इंडियन परिधान इस अमेरिकन मॉडल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। जीजी हदीद ने भी अपने डिजाइनर्स को धन्यवाद देते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनके लुक से जुड़ा सारा काम कहां और किसके द्वारा पूरा किया गया था।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर उन्होंने बताया कि साड़ी में बना चिकनकारी का काम लखनऊ में पूरा किया गया है। इसे बनाने में भी पूरा एक साल का वक्त लग गया। उनकी साड़ी को मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया।
वरुण धवन के सपोर्ट में उतरीं जीजी हदीद
एनएमएसीसी इवेंट में वरुण धवन और जीजी हदीद ने डांस परफॉर्मेंस दी थी। इस बीच एक्टर ने जीजी हदीद को गाल पर किस किया, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ। सोशल मीडिया यूजर्स ने वरुण को जीजी हदीद की सहमति के बिना ऐसा करने पर लताड़ लगाई। हालांकि, बाद में वरुण ने क्लियर किया कि यह सब पहले से तय था। वहीं, जीजी हदीद भी वरुण के सपोर्ट में उतरीं। उन्होंने डांस नाइट का वीडियो शेयर कर वरुण धवन को उनका बॉलीवुड का सपना पूरा करने के लिए धन्यवाद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।