Ghoomer First Look: आर. बाल्की की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, दिखी अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की जबरदस्त बॉन्डिंग
Ghoomer First Look अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर इन दिनों आर. बाल्की की आगामी फिल्म घूमर की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब बुधवार को अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो अभिषेक बच्चन के साथ किसी विषय पर गहन चर्चा करती हुई दिख रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन।Ghoomer First Look: अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म घूमर को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अब घूमर से अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है, जिसमें दोनों बेहद अलग अंदाज में दिख रहे हैं। घूमर के इस फर्स्ट लुक को अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सैयामी अपने कोच अभिषेक बच्चन के साथ किसी चीज की बारीकी पड़ताल कर रहीं हैं। साथ ही फर्स्ट लुक के जरिए दोनों के बीच की बॉन्डिंग को भी दिखा गया है। सैयामी खेर ने फिल्म में अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुए लिखा, मुझे कुछ सबसे अच्छे लोगों के साथ एक प्रोजेक्ट मिला, जो मुझे वो गेम खेलने देता है, जो मुझे बहुत पसंद है। इससे मुझे भावानात्मक और शारीरिक रूप से अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक को निभाने की अनुमति मिलती है। ये सच होते देखना बहुत अच्छा लगता है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी खेलना जारी रखूंगी। घूमर।
A project with some of the nicest people I've met. That let me play a sport that I love. That let me play one of the most challenging roles I've played thus far; both emotionally & physically. It feels too good to be true. And I hope to continue playing even more. Ghoomer ❤️ pic.twitter.com/gzoUeskgDf
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) June 15, 2022
जानकारी के अनुसार, अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो सैयामी खेर को एक खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि अभी फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है।
आपको बता दें, आर बाल्की की इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अभिनेता ने कुछ महीनों पर अपने बर्थडे पर फिल्म के नाम का एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा कर दी थी। इस तस्वीर में भगवान गणेश जी की तस्वीर के आगे घूमर का क्लैपबोर्ड रखा हुआ नजर आ रहा था।
अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
वहीं, बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गुलाब जामुन में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में निर्माताओं ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
अभिषेक बच्चन को आखिरी बार तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म दसवीं देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक जाट नेता की भूमिका निभाई है, जो भष्ट्राचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद उसकी राजनीतिक विरासत को उनकी पत्नी विमला चौधरी संभालती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।