Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घातक में सनी देओल के भतीजे मुन्ना का किरदार निभाने वाला एक्टर गौरव पुरोहित अब कहां हैं और क्या करता है

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:06 PM (IST)

    सनी देओल की मशहूर एक्शन फिल्म घातक साल 1996 में दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म ने पिछले साल अपनी रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए । यह एक्शन फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    घातक में सनी देओल का भतीजा मुन्ना (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म घातक साल 1996 में आई थी। इस फिल्म ने सनी के उसी एक्शन ड्रामा को वापस ला दिया जिसके लिए वो लंबे समय से जाने जाते हैं। 28 साल बाद 21 मार्च को इस फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। फिल्म ने दर्शकों के सामने वहीं यादों का पिटारा खोलकर रख दिया था। इस फिल्म के डायलॉग दर्शकों के जुबां पर आज भी हैं। कसम गंगा मैया की घर में घुस कर मारूंगा सातों को एक साथ मारूंगा। ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघला कर उसका आकार बदल देता है इन डायलॉग्स को कोई कैसे भूल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल की पॉपुलर फिल्में

    घायल','घातक','ग़दर','दामिनी','बॉर्डर' सनी देओल की ऐसी पॉपुलर मूवीज हैं जिनमें सनी देओल को टक्कर देना बहुत मुश्किल है। अमरीश पुरी ने इस फिल्म में सनी देओल के पिता शंभूनाथ का रोल निभाया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता का अवार्ड भी मिला था। फिल्म में सीन देओल ने काशी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के डायलॉग को गली नुक्कड़ का हर एक एक्टर मारकर खुद को हीरो समझने लगा था। वहीं डायलॉग और एक्शन के अलावा इस फिल्म के मुन्ना को भी याद किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: The Diplomat: थिएटर में एवरेज, ओटीटी पर निकली टॉपर, जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने मचाया धमाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    निभाया था भतीजे मुन्ना का किरदार

    फिल्म के एक सीन में वो अपने भतीजे मुन्ना को गोद में लिए नजर आते हैं जिसका किरदार गौरव पुरोहित ने निभाया है। एक्टर फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे लेकिन फिर अचानक गुमनामी की जिंदगी जीने लगे।

    घातक का वो इमोशनल सीन

    गौरव पुरोहित का घातक में अच्छा-खासा रोल था। एक सीन में वो अपने पिता की अर्थी को अग्नि देते हैं। इस सीन को सिनेमा हॉल में देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई थीं। मुन्ना का फिल्म के क्लाइमेक्स में एक जबरदस्त सीन है जिसमें वो अकेला कातिया से भिड़ जाता है। ऐसे में हमें भी दिलचस्पी हुई कि गौरव इतने साल बाद कैसे दिखते हैं। काफी खोजबीन के बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें: Dostana 2 से कटा Kartik Aaryan का पत्ता तो इस एक्टर की चमकी किस्मत, लक्ष्य लालवानी बनाए रखेंगे अपनी जगह