हॉलीवुड अभिनेता Gerard Butler ने वाराणसी आकर की थी गंगा आरती, बोले - बेहद अलग अनुभव था
जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) और बॉलीवुड का गहरा कनेक्शन है। बीते दिनों उन्होंने अली फजल के साथ हॉलीवुड फिल्म कंधार में काम किया था। इसके अलावा वो भारत ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) को उनकी फिल्म '300' Olympus Has Fallen के लिए जाना जाता है। एक्टर करीब एक दशक पहले वाराणसी की यात्रा पर आए थे जहां उन्हें इस शहर आकर जीवन बदलने वाले अनुभव को साझा किया था। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
वाराणसी घूमने आए थे जेरार्ड बटलर
इस इंटरव्यू में बटलर ने प्राचीन शहर के साथ अपने गहरे संबंध के बारे में बात करते हुए इसे अपने जीवन के सबसे शक्तिशाली क्षणों में से एक बताया था। उन्होंने खुलासा किया कि पूरे भारत की यात्रा के दौरान वह अपने सात दोस्तों के साथ वाराणसी के दौरे पर आए थे। सभी को खुश रखना था क्योंकि सब अपने-अपने अनुसार कुछ करना चाहते थे लेकिन इन सभी चुनौतियों के बावजूद बनारस आकर हमारी राय ही बदल गई। वाराणसी ने उनकी आत्मा पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने याद किया कि कैसे शहर की अराजकता को बड़े हृदय और प्रेम से संतुलित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Liam Payne की Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से हुई थी मौत
Gerard Butler pic.twitter.com/cm6Wta3Ly3
— The Other Side Of Horizon (@mystiquememoir) October 24, 2024
गंगा किनारे किया मेडिटेशन
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं वाराणसी पहुंचा, तो मुझे एक अलग ही तरह का अनुभव हुआ। मैंने गंगा के किनारे घाटों पर ध्यान लगाया। मैंने एक प्राइवेट पूजा भी की, जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर थी।" बटलर ने अपनी स्प्रीचुअल जर्नी के बारे में कई सारी बातें बोलीं। उन्होंने उस मनमोहक पल का वर्णन किया जब उन्होंने नाव में बैठकर गंगा आरती में भाग लिया और इसे उन्होंने अपने जीवन के सबसे जादुई दिनों में से एक बताया। बटलर बोले,"मैंने सोचा,यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा दिन है, इतना कनेक्टेड, इतना सुंदर, बिल्कुल मैजिकल।"
.jpg)
बहुत ही यूनीक शहर है वाराणसी
उन्होंने कहा कि वाराणसी में एक अलग ही बड़ी यूनीक सी एनर्जी है। इतनी हलचल के बावजूद लोगों में दयालुता का भाव है। उन्होंने शहर के माहौल को स्पष्ट रूप से याद करते हुए कहा,"अराजकता में भी हर जगह प्यार है।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो बटलर के पास साल 2025 में कई सारी रिलीज हैं। वह डेन ऑफ थीव्स 2: पैन्टेरा में नजर आएंगे। इसके अलावा वो नाया: लीजेंड ऑफ द गोल्डन डॉल्फिन में अपनी आवाज देंगे।
यह भी पढ़ें: एक्स मंगेतर के साथ कानूनी विवाद की वजह से परेशान थे Liam Payne, माया हेनरी ने लगाए थे गंभीर आरोप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।