Genelia D'Souza: एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल थीं जिनिलिया, एक्ट्रेस ने दिखाई अपने कॉलेज की झलक
Genelia DSouza Shares Her College Video इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने फनी रील्स से हंसाने वाली जिनिलिया डिसूजा ने इस बार अपने कॉलेज का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी यादें भी साझा कीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Genelia D'Souza Shares Her College Video: जिनिलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फैंस के साथ वो अपने मजेदार रील्स शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने कॉलेज का वीडियो साझा किया है।
ताजा हुई जिनिलिया की यादें
जिनिलिया डिसूजा को हाल ही में अपने कॉलेज जाने का मौका मिला। कॉलेज पहुंचते ही एक्ट्रेस की हजारों यादें ताजा हो गई, जिसे उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है।
इस कॉलेज से पढ़ी हैं एक्ट्रेस
मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज (St Andrew's College) से पढ़ी जिनिलिया डिसूजा को उनकी भांजी नितारा की वजह से एक बार फिर अपने कॉलेज जाने का मौका मिला। एक्ट्रेस भांजी का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंची थीं, जिसका इवेंट उनके कॉलेज में रखा गया था।
कॉलेज का जिनिलिया ने लगाया चक्कर
जिनिलिया डिसूजा ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से अपनी यादों का झरोखा शेयर करते हुए कॉलेज का एक चक्कर लगाया। एक्ट्रेस ने कॉलेज की एंट्री से लेकर प्ले ग्राउंड और ऑडिटोरियम तक, कई अलग-अलग जगह दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें जिनिलिया ट्रॉफी लिए कई सारे सर्टिफिकेट्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल थीं।
View this post on Instagram
भांजी ने पहुंचाया कॉलेज
जिनिलिया डिसूजा ने पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन लिखा और कहा, 'मेरी 2 साल की भांजी नितारा ने मुझे अपने स्कूल कॉन्सर्ट में बुलाया और ये मेरे कॉलेज सेंट एंड्रयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हो रहा है। ये वो चीज है, जिसे मैं सबसे खास कहती हूं।'
पुरानी यादों में खोईं जिनिलिया
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वही एंट्रेंस, कॉलेज की वही पुरानी सीढ़ियां, बास्केट बॉल कोर्ट जहां हमने कई सारे कॉलेज टेस्ट और सोशल इवेंट अटेंड किए। और वो पुराना सबसे अच्छा ऑडोटोरियम। और हां मेरी प्यारी बेटी आज यहां परफॉर्म कर रही है जहां सालों पहले मैंने किया था। इन सब चीजों ने पुराने दिन याद दिला दिए। कॉलेज की यादें सब कुछ होती हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।