Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Genelia Deshmukh Birthday: बॉलीवुड से डेब्यू, साउथ ने दिलायी पहचान, अमिताभ के साथ किया विज्ञापन

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 06:41 PM (IST)

    Genelia Deshmukh Birthday बॉलीवुड में अगर किसी को क्यूट चुलबुली और नटखट एक्ट्रेस कहा जाता है तो वह और कोई नहीं बल्कि जिनिलिया देशमुख हैं। जिनिलिया की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। बॉलीवुड तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।

    Hero Image
    Famous Bollywood and south film industry actress Genelia D'souza.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Genelia D'souza Birthday: किसी भी एक्ट्रेस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं होता। ऐसे में जिनिलिया डिसूजा के पास अनोखा रिकॉर्ड है। वह बॉलीवुड के साथ छह अलग-अलग भाषाओं की इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनिलिया हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म ट्रायल पीरियड में नजर आयी थीं। 5 अगस्त को जिनिलिया 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म इसी दिन 1987 को क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने से पहले अभिनेत्री एक एथलीट थीं और राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खेलती थीं। बॉलीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद अभिनेत्री ने साल 2012 में अभिनेता रितेश देशमुख से शादी कर ली।

    मॉडलिंग के दौरान फिल्मों आने किया था फैसला

    जिनिलिया ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी। एक्ट्रेस ने एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरु किया था। इसके बाद 21 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया और रितेश के साथ तुझे मेरी कसम फिल्म से डेब्यू किया। रितेश का भी यह अभिनय में डेब्यू था।

    साउथ की फिल्मों में मिला था बड़ा ब्रेक

     हिंदी में डेब्यू करने के साथ ही जिनिलिया ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। वहां कई बड़ी फिल्मों में काम किया और काफी लोकप्रियता भी मिली थी। एक्ट्रेस की तेलुगु फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने 2006 में तेलुगु 'बोमरिलु' के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Desh Music (@deshmusic)

    उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। उनकी साउथ की फिल्मों में बोमरिल्लू, धी, रेडी, सुभाष चंद्र बोस आदि शामिल हैं। जिनिलिया को साउथ सिनेमा में खूब प्यार मिला। आज उनकी गिनती साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में होती है।

    रितेश देशमुख और जिनिलिया की मराठी फिल्म 'वेड' ने साल 2022 में सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था।

    बॉलीवुड की बड़ी फिल्में

    एक्ट्रेस ने वैसे तो फिल्म हिंदी फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से डेब्यू किया था, मगर यह फिल्म उतनी सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी। जिनिलिया को फिल्म जाने तू या जाने ना... से बॉलीवुड में फेम मिला था। इस फिल्म में जिनिलिया के साथ इमरान खान नजर आए थे। फिल्म का गाना 'कभी कभी अदिति' आज भी फेमस है।

    इसके अलावा एक्ट्रेस की प्रमुख फिल्मों में सत्यम, मस्ती, हैप्पी, राम, लाइफ पार्टनर, मेरे बाप पहले आप, डांस पे चांस, फोर्स, तेरे नाल लव हो गया, फोर्स 2, मौली शामिल हैं। 

    अमिताभ के साथ किया था पेन का विज्ञापन

    जिनिलिया ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले विज्ञापनों में भी काम किया था। एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में एक मशहूर पेन ब्रांड का विज्ञापन किया था। इस विज्ञापन के वीडियो में यंग जिनिलिया को अमिताभ बच्चन की फैन बने देखा गया था।  

    एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ

    Photo- Screenshot

    एक्ट्रेस ने साल 2012 में अपनी पहली फिल्म के को-स्टार रितेश देशमुख संग शादी कर ली थी। इससे पहले दोनों लगभग 10 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। रितेश और जिनिलिया की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद जोड़ियों में शामिल है। दोनों के दो बेटे हैं। पहले बेटे का जन्म साल 2014 में हुआ था, जिसका नाम रियान है, जबकि दूसरे का नाम राहिल है।