Gaslight: गैस लाइट की मीशा के काफी करीब है सारा अली खान, मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी सुनते ही कहा था 'हां'

Gaslight सारा अली खान जल्द ही फिल्म गैसलाइट से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि कैसे इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी सुनते ही कहा था हां। उन्हें फिल्म की किरदार मीशा काफी पसंद आई थी।