Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangaajal: गंगाजल देख बदली एक शख्स की किस्मत, मिली ऐसी प्रेरणा कि बना IPS ऑफिसर, प्रकाश झा ने शेयर किया किस्सा

    Prakash Jha On Gangaajal Completing 20 Years साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल की रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था। हालांकि डायरेक्टर प्रकाश झा पीछे नहीं हटें और उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज की। अब मंगलवार को फिल्म ने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रकाश झा ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    Film Gangaajal Actor Ajay Devgn Twitter Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prakash Jha On Gangaajal Completing 20 Years: साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल ने 29 अगस्त को रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए है। फिल्म की झकझोर देने वाली कहानी और किरदार दर्शकों काफी पसंद आए थे। गंगाजल में दिखाया गया था कैसे पुलिस अपनी हिरासत में कैद मुजरिमों की आंखों पर तेजाब डालकर उनसे डील करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की रिलीज से पहले काफी बवाल भी हुआ था। हालांकि, डायरेक्टर प्रकाश झा पीछे नहीं हटें और अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी। हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें 20 साल बाद गंगाजल पर गर्व करने का मौका मिला। हालांकि, प्रकाश झा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनके लिए वो अपनी हर फिल्म को पूरी शिद्दत के साथ बनाते हैं।

    फिल्म ने दी IPS बनने की प्रेरणा

    प्रकाश झा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "दो दिन पहले, मेरी मुलाकात एयरपोर्ट पर एक आईपीएस अधिकारी से हुई। उन्होंने मुझे बताया कि गंगाजल ने उन्हें आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया और फिल्म देखने के बाद ही उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की।"

    प्रकाश झा को नहीं कोई घमंड

    उन्होंने कहा, "ये अच्छी बात है कि लोगों को फिल्म पसंद आई, लेकिन मुझे इस पर गर्व महसूस करने की जरूरत नहीं है। ये ऐसा कुछ नहीं है, जो मैंने किया है। ये सब अपने आप हो जाता है। मेरी कई अन्य फिल्में जैसे अपहरण, राजनीति भी हैं जो मेरे लिए वैसे ही अच्छी हैं। मेरा काम समाज, उसमें होने वाले बदलावों और उसे चलाने वालों पर फिल्में बनाना है... यही करने में मुझे मजा आता है।"

    अजय देवगन ने निभाया IPS का किरदार

    गंगाजल में अजय देवगन, एसपी अमित कुमार के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ ग्रेसी सिंह, मोहन जोशी और अनूप सोनी भी अहम रोल में थे। गंगाजल में रुरल इंडिया में फैले भ्रष्टाचार और अराजकता के गंभीर गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है।