Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Puja 2020: विघ्नहर्ता गणेश जी के आगमन पर उर्वशी रौटेला ने की ये कामना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 07:13 AM (IST)

    Ganesh Puja 2020 बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार उर्वशी रौतेला वर्तमान में हैदराबाद में है और अपनी आगामी तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही हैl

    Ganesh Puja 2020: विघ्नहर्ता गणेश जी के आगमन पर उर्वशी रौटेला ने की ये कामना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने गणपति बप्पा के आगमन पर हर किसी के लिए मंगल कामना की हैl गणेश चतुर्थी का 11 दिवसीय त्यौहार शुरू हो चुका हैl लोग गणपति बप्पा के आगमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैंl गणपति प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित किया जाने लगा हैl गणपति बप्पा के स्वागत के लिए घर में मिठाई और प्रार्थना की तैयारियां की जा चुकी हैंl भगवान गणेश के जन्मदिन पर यह त्यौहार सभी खुशी और उत्साह से मनाते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कोरोनावायरस महामारी के कारण बॉलीवुड कलाकार घर पर रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए इस त्यौहार का आनंद ले रहे हैंl बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार उर्वशी रौतेला वर्तमान में हैदराबाद में है और अपनी आगामी तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    To be desired means nothing, to be truly understood and deeply loved is everything 🧚🏻‍♀️🧜🏻‍♀️ . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

    इस अवसर पर भगवान गणेश की स्तुति करते हुए उर्वशी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भगवान गणेश पृथ्वी पर आएंगे और इस दौरान हमारे सामने आए सभी दुखों, संघर्षों और समस्याओं का निवारण करेंगेl हमारे घरों में उनका आगमन जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें आशा खुशी आत्मविश्वास और बल प्रदान करेगाl गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए और दुनिया में प्यार का संदेश फैलाएंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy 74th Independence Day to all. Let's salute the freedom fighters who sacrificed their lives for the Independence of our nation & those who are now fighting hard to save our lives from the pandemic. This turbulent year, we take IndependenceDay to salute all our brave hearts. It’s our collective strength that’s getting us through these unprecedented times. #HappyIndependenceDay! 🇮🇳 🇮🇳 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #India

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

    उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि भगवान गणपति आपको शक्ति प्रदान करें और आपके सभी दुखों का नाश करेंl उनका आशीर्वाद सभी पर बना रहेl उर्वशी रौटेला की हाल ही में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरण सिंह ने अहम भूमिका निभाई थीl उर्वशी रौटेला ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl इसके अलावा वह कई मॉडलिंग के ऐड भी शूट कर चुकी हैl उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैl उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बनाए रखा थाl