Ganesh Chaturthi: जब पिछले साल नहीं था कोरोना... तो इस तरह घर पर गणपति लाए थे बॉलीवुड स्टार्स, देखें तस्वीरें
Ganesh Chaturthi इस बार कोरोना वायरस के डर के बीच गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में देखते हैं कि पिछले साल बॉलीवुड सेलेब्स ने यह फेस्टिवल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। पूरा देश कोरोना वायरस के डर के बीच गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स गणपति का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विराजमान करने के लिए घर पर ला रहे हैं। हालांकि, इस बार पिछले सालों की तरह वो खास उल्लास नज़र नहीं आ रहा है और सेलेब्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणपति का विराजमान कर रहे हैं।
वहीं, हर साल सेलेब्स अपने फैंस की भीड़ के साथ और बैंड बाजे के साथा गणपति को अपने घर लाते हैं। हालांकि, इस बार यह रौनक दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में देखते हैं कि पिछले साल बॉलीवुड सेलेब्स ने किस तरह से गणपति का अपने घर पर स्वागत किया था...
पिछले साल अर्पिता खान, विवेक ओबेरॉय, स्वपनिल जोशी, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त, सोनू सूद समेत कई स्टार्स गणपति घर लाए थे। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पिछले साल इस सेलिब्रेशन का मामला कितना अलग था, जबकि इस बार सेलेब्स मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नज़र आ रहे हैं।
Boss with the bosss of all GANESHCHATURTHI #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/Xk5GUSscZa
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) September 2, 2019

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।