Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2022: 'पुष्पा' के रंग में दिखे गणपति बप्पा, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में मूर्ति की फोटो वायरल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 12:10 PM (IST)

    Ganpati Bappa idols inspired by Pushpa actor Allu Arjun गणेश चतुर्थी आने के साथ ही गणपति बप्पा को घर लाने और उन्हें बिठाने का दौर शुरु हो चुका है। इस साल गणपति बप्पा भी सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Ganpati Bappa idols inspired by Pushpa the rise actor Allu arjun

    नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रेंड को फॉलो करते हुए गणपति के त्योहार में फिल्मों का असर भी खूब दिख रहा है। राम चरण के आरआरआर लुक के बाद अब अल्लू अर्जुन का पुष्पा स्टाइल गणपति की मूर्तियों में नजर आ रहा है। बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा- द राइज ने खूब धूम मचाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा के डायलॉग्स से लेकर गाने तक हर एक चीज ने दर्शकों को इंप्रेस किया। फिल्म को लेकर लोगों के सिर पर ऐसा क्रेज चढ़ा कि सोशल मीडिया पर रील्स की बाढ़ आ गई। आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज तक लगभग हर किसी ने इस ट्रेंड को फॉलो किया। अब गणेश चतुर्थी पर भी पुष्पा का असर देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन के स्टाइल वाली बप्पा की प्यारी मूर्तिया मार्केट में छाई हुई हैं। 

    पुष्पा: द राइज की रिलीज के बाद से ही स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस फिल्म में उनके टॉकिंग स्टाइल से लेकर उनके डांसिग स्टाइल तक को फैन्स ने खूब कॉपी किया जो हर तरफ ट्रेंड करने लगा। पुष्पा द राइज के लिए फैन्स की ये दीवानगी खत्म ही नहीं हो रही है। ऐसे में अब जब गणपति फेस्टिवल बेहद करीब है, तो बप्पा की मुर्तियों पर भी इसका स्टाइल दिखने लगा है। कुछ जगाहों पर भगवान गणेश की मूर्तियों को फेमस पुष्प राज स्टाइल में विराजमान देखा गया।

    गणपित एक ऐसा त्योहार है जिसे जनता के बीच पूरे उत्साह और लगन के साथ मनाया जाता है। इस मौके लोग ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं। इस साल भी यही हाल है। सेलेब्स से लेकर आमजन तक हर कोई उनकी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। कहा जा सकता है कि ये अल्लू अर्जुन की दीवानगी और स्टारडम का जीता जागता उदाहरण है जो फिल्म की रिलीज के इतने लंबे समय बाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा हैं और स्टार की प्रसिद्धि के नए उधारण पेश कर रहा है।

    इस साल की शुरुआत में पुष्पा की सफलता के बाद अभिनेता को बॉलीवुड से लेकर ब्रांड्स सहित हर जगह से नए ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में अल्लू फूड डिलिवरी की एक फेमस कंपनी के ऐड में जनर आए। अब उनके पास ऐसे ही कई और बड़े एंडोर्समेंट्स हैं।  

    comedy show banner
    comedy show banner