'कहानी से न्याय नहीं करतीं किताबों पर बनी ज्यादातर फिल्में', ट्रेंड से खुश नहीं Game Of Thrones के क्रिएटर
पॉपुलर वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स (GOT) के किएटर जॉर्ज आर. आर. मार्टिन ने किसी किताब से प्रेरित होकर या फिर कॉपी करके फिल्म बनाने की बात की कड़ी निंदा की है। मार्टिन ने कहा कि हजार में से 999 बार ये गलत ही होंगी या फिर इनमें वो बात नहीं होगी क्योंकि ओरिजनल कंटेंट की बात ही कुछ और होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जॉर्ज आर.आर. मार्टिन वो राइटर हैं जिनकी "ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर" नॉवेल को सफलतापूर्वक एचबीओ (HBO) की वेब सीरज "गेम ऑफ थ्रोन्स" (Game of Thrones) में बदल दिया गया था. हालांकि राइटर को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं की कोई ओरिजनल वर्क को उठाकर कॉपी करे या उससे प्रेरित होकर कोई फिल्म बना दे।
मार्टिन ने आगे कहा कि जब मेन कंटेंट को सोर्स देने की बात आती है तो हॉलीवुड की स्थिति "बदतर" हो जाती है। ये सभी बातें मार्टिन ने अपने एक ब्लॉग में लिखी हैं।
कोई फर्क नहीं पड़ता कहानी किसने लिखी- मार्टिन
मार्टिन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "जहां भी आप देखते हैं, वहां स्क्रीन राइटर्स और प्रोड्यूसर कहानियां लेने और 'उन्हें अपना बनाने' के लिए उत्सुक हैं।" “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेन सोर्स स्टेन ली, चार्ल्स डिकेंस, इयान फ्लेमिंग, रोनाल्ड डाहल, उर्सुला के. ले गिनी, जे.आर.आर.,टॉल्किन, मार्क ट्वेन, रेमंड चांडलर, जेन ऑस्टेन ने लिखा है या किसी और ने...खैर,कोई भी हो।
यह भी पढ़ें: Justin Bieber की मेंटल हेल्थ की वजह से जल्दी बच्चा पैदा नहीं करना चाहती थीं हेली, किया सही समय का इंतजार
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना बड़ा लेखक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किताब कितनी अच्छी है, हमेशा ऐसा कोई व्यक्ति होता है जो सोचता है कि वह बेहतर कर सकता है, कहानी लेने और उसमें 'सुधार' करने के लिए उत्सुक है।
मार्टिन ने उड़ाया मजाक
मार्टिन ने उन इंडस्ट्री क्रिएटर्स और उनकी बातों का मजाक उड़ाया जो कही से प्रेरित होकर या कॉपी करके चीजों को उठाते हैं. मार्टिन ने कहा,'किताब किताब है,फिल्म फिल्म है,'वे आपको बताएंगे, जैसे कि वे कोई गहरी बात कह रहे हों. फिर वो आपकी कहानी को अपनी बना लेते हैं। हालांकि मैं ये कहना चाहूंगा कि वो इसे कभी भी बेहतर नहीं बना सकते। हज़ार में से नौ सौ निन्यानवे बार,वे इसे बदतर ही बनाएंगे।”
हालांकि इसके बाद उन्होंने एक फिल्म का उदाहरण दिया जिसे प्रेरित होकर बनाया गया था लेकिन वो काफी अच्छी बनी। इस सीरीज का नाम FX Shōgun है जोकि शोगुन नॉवेल से प्ररित है।
यह भी पढ़ें: Wolfs Trailer Out: 16 साल बाद पर्दे पर साथ लौटे जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट, निभा रहे प्रोफेशनल फिक्सर के किरदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।