Gadar Trailer Reaction: सनी देओल की फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस की यादें हुई ताजा, सकीना के पिता को किया मिस

Gadar Trailer Twitter Reaction सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर का ट्रेलर नए अंदाज के साथ लोगों के बीच आया। इस ट्रेलर को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि लोगों ने कहा कि गदर-2 में उन्हें सकीना के पिता की कमी खूब खलेगी।