Gadar 2: तारा सिंह की दहाड़ सुन हिल उठे थिएटर, सनी देओल के लिए दीवानगी ऐसी कि हैंडपंप-हथौड़ा लेकर पहुंचे फैंस
Gadar 2 Actor Sunny Deol Fans Reached Theatre With Handpump फैंस को महीनों तक इंतजार करवाने के बाद शुक्रवार को आखिरकार सनी देओल की गदर 2 रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर थिएटर्स के अंदर और बाहर के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें तारा सिंह का जादू एक बार फिर देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Actor Sunny Deol Fans Reached Theatre With Handpump: सनी देओल की फिल्म गदर 2 लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। एक्टर को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेकरार थे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 2.50 लाख से ज्यादा के टिकट बेच लिए। वहीं, अब थिएटर्स में भी दर्शकों का प्यार देखने को मिल रहा है।
गदर 2 में सनी देओल के एक- एक एक्शन सीन पर तालियां और सीटियां बज रही है। फिल्म में उनके एंट्री सीन ने तो फैंस के बीच बवाल ही मचा दिया। सोशल मीडिया पर गदर 2 के कुछ सीन वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही थिएटर्स में दर्शकों का जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं गदर 2 और सनी देओल पर फैंस ने किस तरह प्यार लुटाया...
हैंडपंप- हथौड़ा लेकर पहुंचे फैंस
गदर 2 देखने के लिए सुबह से थिएटर्स के बाहर भीड़ जमा है। मुंबई के गैयटी गैलेक्सी थिएटर से तो एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। फिल्म देखने पहुंचे कुछ दर्शक हैंडपंप और हथौड़ा लेकर आए। ट्विटर पर थिएटर के बाहर का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हैंडपंप और हथौड़ा लिए हुए दिख रहे हैं।
Fans come with Hand Pump, Hatora for #Gadar2 At #GaietyGalaxy #bollywood #movietalkies #sunnydeol pic.twitter.com/p3T26GVCtj
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) August 11, 2023
तारा सिंह की दहाड़ सुन दहक उठा थिएटर
गदर 2 से तारा सिंह के दहाड़ने की फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने जानकारी दी कि जब फिल्म में सनी देओल ललकारते हैं तो पूरा थिएटर्स दहक उठता है, ऐसा महौल आज तक कभी नहीं देखा।
When sunny deol shouts whole theater erupts never seen this craze 🔥🔥 #SunnyDeol #Gadar2KaAsliReview pic.twitter.com/tSkBMhJvRd
— Ritesh (@RiteshBani) August 11, 2023
हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन ने फिर चलाया पुराना जादू
22 साल पहले आई गदर में सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन ने लोगों को दीवाना बना दिया था। अब गदर 2 में भी इस सुपरहिट सीन को दोहराया गया। थिएटर्स में जैसे ही ये सीन आया लोगों ने इसे खूब एंजॉय किया और तारा सिंह को चियर कर रहे थे।
This SCENE was Epic!
Generated the most laughs & cheers!#Gadar2 pic.twitter.com/mTcoFiKetH
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) August 11, 2023
थिएटर्स के बाहर रही खचा-खच भीड़
ट्विटर पर राजमंदिर थिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खचा-खच भीड़ देखने को मिल रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने जानकारी दी कि राजमंदिर थिएटर की 1500 सीट गदर 2 के लिए भर गईं।
#Gadar2 fire rajmandir blockbuster loading house full 1500 seat pic.twitter.com/6qZmQBkPia
— Sanju (@Praveenkholwal3) August 11, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।