Gadar 2 के बाद इन फिल्मों में गर्दा उड़ाएंगे सनी देओल, जानिए लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी शामिल?
Sunny Deol Upcoming Movies सनी देओल ने गदर 2 के जरिए बड़े पर्दे पर जोरदार कमबैक किया है। सिनेमाघरों में तारा सिंह के किरदार से वह हर किसी को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। आलम ये है कि निर्देशक अनिल शर्मा की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर डाला है। इस बीच हम आपको सनी की आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली जेएनएन: 90 के दशक के वो कलाकार जो अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। ऐसे एक्टर की लिस्ट में सनी देओल को नाम भी जरूर शामिल होगा। हाल ही में सनी की 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस मूवी के जरिए अभिनेता ने बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की है।
रिलीज के 8 दिन में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की ओर कदम बढ़ा चुकी है। ऐसे में अब हर किसी के जहन में एक सवाल उठ रहा है कि 'गदर 2' के बाद आने वाले समय में सनी देओल किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे। इसलिए हम आपको इस लेख में ये जानकारी देने जा रहे हैं कि तारा सिंह की अगली फिल्में कौन सी होने वाली हैं।
बाप (Baap)
40 साल के फिल्मी करियर में सनी देओल ने एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 'गदर 2' में भी एक्टर ने एक्शन के दम पर महफिल लूटी है। ऐसे में इसके बाद अभिनेता फिल्म 'बाप' में नजर आएंगे, इस मूवी की घोषणा पिछले साल हो चुकी है।
View this post on Instagram
बाप में सनी के किरदार का नाम अर्जुन दिखाया गया है और लंबे बालों में एक्टर का लुक इस मूवी से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में सनी के साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सनी की ये मूवी अगले साल रिलीज हो सकती है।
अपने 2 (Apne 2)
साल 2007 में रिलीज हुई सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्म 'अपने' को लोगों ने काफी प्यार दिया। पिता और बेटे की इस अनोखी स्टोरी ने फैंस की दिलों से आसानी से जीता, जिसके चलते ये फैमिली ड्रामा फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में सनी देओल ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग के जरिए हर किसी को इंप्रेस किया। ऐसे में फैंस अपने के दूसरे पार्ट का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी की अगली फिल्म 'अपने 2' होगी।
यमला पगला दीवाना 4 (Yamla Pagla Deewana 4)
देओल फैमिली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म फ्रैंचाइजी 'यमला पगला दीवाना' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2011 में रिलीज हुई यमला पगला दीवाना ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है, हालांकि इस फ्रैंचाइजी के बाकी दो पार्ट उतने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके,
लेकिन हाल ही में इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर ये अपडेट सामने आया कि सनी 'यमला पगला दीवाना 4' के लिए एक अच्छी कहानी की तलाश में है, अगर ऐसा होता है शायद इस मूवी का पार्ट 4 भी देखने को मिल सकता है।
सौर्य (Soorya)
खबर ये भी है कि आने वाले समय में सनी देओल साल 2018 में आई मशहूर मलायालम फिल्म 'जोसेफ' के हिंदी रीमेक में दिख सकते हैं। इस फिल्म का नाम 'सौर्य' हो सकता है और सनी इसमें एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करते दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
गदर 3 (Gadar 3)
पहले दो भागों की अपार सफलता के बाद अनिल शर्मा भविष्य में 'गदर 3' को लेकर भी आ सकते हैं। हाल ही में 'गदर 2' के प्रमोशन के दौरान अनिल ये जानकारी दी कि-''उनके और गदर के लेखक शक्तिमान तलवार के जहन में पार्ट 3 को लेकर कुछ विचार आएं हैं, जिन पर गौर किया जाएगा। इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।''
इतना ही नहीं गदर 2 की एडिंग में स्क्रीन पर जारी है लिखा हुआ भी नजर आता है, जिससे ये कहा जा सकता है कि भविष्य में तीसरी बार तारा सिंह का दम फैंस को देखने को मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।