Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: सनी देओल की 'गदर 2' अब ऑस्कर में मचाएगी गदर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए कसी कमर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 11:00 AM (IST)

    Anil Sharma Plans to Send Gadar 2 to Oscars सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती जा रही है। फिल्म अब जल्द 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। इस बीच गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि वो अपनी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Anil Sharma Plans to Send Gadar 2 to Oscars

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anil Sharma Plans to Send Gadar 2 to Oscars: सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 की सफलता की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। रिलीज के पहले दिन से फिल्म के लिए दर्शकों ने ऐसा जुनून दिखाया कि ये बस रिकॉर्ड तोड़ती चली गई। अब गदर 2 दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर में भी गदर मचाने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर सफलता चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ने थिएटर्स में ऐसी दौड़ लगाई कि देखते ही देखते 400 करोड़ कमा लिए। अब चंद में 500 करोड़ क्लब पर भी धावा बोलने वाली है। गदर 2 की सक्सेस के बीच अब डायरेक्टर ने फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में भेजने का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।

    ऑस्कर भेजने की शुरू की तैयारी

    अनिल शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि लोग उन्हें फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि गदर: एक प्रेम कथा एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नहीं गई और उन्हें नहीं पता कि गदर 2 वहां तक कैसे पहुंचेगी। अनिल शर्मा ने कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसकी हकदार थी। गदर 1947 के पार्टीशन पर आधारित थी, और हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से बताया। वो एक नई और ओरिजिनल कहानी थी।  गदर 2 भी एक नई और असली कहानी है।"

    इंडस्ट्री ने नहीं समझा अपना

    अनिल शर्मा ने बॉलीवुड में 40 सालों से काम करने के बावजूद उन्हें तवज्जो न दिए जाने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने याद करते हुए कहा कि कैसे धर्मेंद्र अवॉर्ड पाने की उम्मीद में अवॉर्ड शो के लिए नए सूट और टाई पहनते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं।'

    मुझे नहीं मिलेंगे अवॉर्ड्स

    अवॉर्ड्स को लेकर डायरेक्टर ने आगे कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी अवॉर्ड्स चाहते हैं।" फिर भी उन्हें यकीन है कि उन्हें अवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे, उन्होंने कभी इसके लिए पैरवी नहीं की है। हालांकि, अनिल शर्मा फिल्म गदर 2 को लोगों से मिल रहे प्यार को देखकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं चालीस साल से फिल्में बना रहा हूं। यह अच्छा या बुरा हो सकता है, लेकिन मैंने अपनी फिल्में वैसी ही बनाईं जैसा मेरा दिल महसूस करता है।"

    ऑडियंस कभी नहीं होती गलत

    उन्होंने आगे कहा, "जब लोग प्यार दिखाते हैं तो मुझे वाकई खुशी होती है।' जब वे ऐसा नहीं करते तो मुझे दुख होता है, क्योंकि मैंने दर्शकों के लिए फिल्में बनाई हैं। फिर मैं उन गलतियों को ठीक करने की दिशा में काम करता हूं, जो हमने उन फिल्मों के साथ किया, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, क्योंकि दर्शक कभी गलत नहीं होते, फिल्म बनाने वाले गलत होते हैं।"