Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: अनिल शर्मा ने 'रामायण' और 'महाभारत' से की गदर 2 की तुलना, बताया सनी की फिल्म से कैसे जुड़ा है कनेक्शन

    Gadar 2 सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 173 करोड़ के करीब कमाई कर ली। फिल्म की सफलता के बीच मेकर्स ने हाल ही में सनी देओल सहित स्टारकास्ट के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान निर्देशन ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म गदर 2 रामायण और महाभारत से जुड़ी हुई है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 15 Aug 2023 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    Gadar 2 Director Anil Sharma Compares Sunny Deol Ameesha Patel Film With Ramayana and Mahabharata/Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस कर रही है। 4 दिनों में ही ये फिल्म 200 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। 'गदर 2' फैंस के लिए महज एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है और इसका सबसे बड़ा प्रूफ है 22 साल बाद भी सकीना और तारा को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल बाद भी थिएटर के बाहर 'गदर 2' को देखने के लिए फैंस में वही क्रेज है, जो साल 2001 में था, जब गदर-एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी।

    फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी 'रामायण' और 'महाभारत' से प्रेरित है, जिसका खुलासा खुद निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है।

    महाभारत और रामायण से प्रेरित है 'गदर 2' की कहानी-अनिल शर्मा

    'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही सफलता के बीच हाल ही में मेकर्स ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान अनिल शर्मा रामायण और महाभारत के साथ अपनी गदर 2 की तुलना करते हुए नजर आए। अनिल शर्मा ने कहा,

    पहली गदर थी रामायण, क्योंकि राम लंका से सीता को लेने जाते हैं, ऐसे ही इसमें बेटा बोलता है मेरी मां को ला दो। रामायण कभी भी फ्लॉप नहीं हो सकती, क्योंकि हर दिल में वह बसी है। दूसरी कहानी (Gadar 2) जैसे ही इन्होंने मुझे सुनाई, मुझे लगा जैसे अभिमन्यू चक्रव्यूह में फंसा था और अर्जुन अगर वहां पर अपने बेटे को बचाने पहुंच जाते तो 'महाभारत' उस दिन ही खत्म हो जाती। इससे बड़ा कोई इमोशन नहीं हो सकता, इस कहानी को कोई फेल नहीं कर सकता, वही दृढ विश्वास था गदर 2 बनाते हुए

    कहानी सुनकर रो पड़े थे सनी देओल

    इस वायरल वीडियो में अनिल शर्मा ने कहा

    मैं उस दृढ विश्वास के साथ ही सनी देओल के पास गया और मैं खुद ही रो पड़ा। सनी देओल को जब मैंने ये कहानी सुनाई तो उनकी तो मोटी-मोटी आंखें हैं, उनमें इमोशंस आ जाते हैं।

    आपको बता दें कि गदर 2 ने इंडिया में अब तक 173 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आज इंडिपेंडेंस डे की छुट्टी का इस एक्शन ड्रामा फिल्म को पूरा फायदा मिल सकता है और कल तक ये फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच सकती है।