Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: CM योगी आदित्यनाथ से गदर 2 के डायरेक्टर और एक्टर ने की मुलाकात

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 10:04 PM (IST)

    Gadar 2 निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर मुलाकात की । इस दौरान गदर 2 के कलाकार उत्कर्ष शर्मा सिमरत कौर लव सिन्हा मनीष वाधवा नजर आए । इस मुलाकात में सनी और अमीषा पटेल नजर नहीं आए। गदर 2 ने कमाई में 400 करोड़ पार कर लिए है ।

    Hero Image
    Gadar 2 Director CM Yogi Adityanath Photo Credit Instagarm

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में गदर उड़ा रही है। हर शहर में गदर का धमाल देखने को मिल रहा है। इस बीच गदर 2 की कास्ट लखनऊ पहुंची और उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले गदर डायरेक्टर

    निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गदर 2 के कलाकार उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा नजर आए। साथ ही फोटो में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा भी दिख रहे हैं। सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा, "आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म गदर 2 के निर्देशक एवं कलाकारों से शिष्टाचार भेंट हुई। इसे पहले सीएम योगी ने एक्टर रजनीकांत से मुलाकात की थी। इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।

    गदर 2 ने कमाए 400 करोड़

    'गदर 2' की कमाई की बात करे तो 400 करोड़ पार कर लिए है। सनी देओल ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ''सबसे पहले और सबसे जरूरी बात यह है कि आप सभी को फिल्म इतनी पसंद आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप लोगों को 'गदर 2' इतनी पसंद आएगी... आप सभी की वजह से हमने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और हम आगे बढ़ेंगे.''।

    प्रियंका और निक ने अनिल शर्मा को दी बधाई

    देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी पति निक जोनस ने भी डायरेक्टर अनिल शर्मा को बधाई दी थी। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर किया था। फिल्म गदर 2 को 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 12 दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।