Gadar 2: सनी देओल की 'गदर 2' देखने पहुंचीं डिंपल कपाड़िया, थिएटर के बाहर हुईं स्पॉट, कैमरा देख किया फुल इग्नोर
Dimple Kapadia Watches Sunny Deol Gadar 2 सनी देओल की फिल्म गदर 2 की छप्परफाड़ कमाई करती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों में 400 करड़ क्लब में एंट्री भी मार ली है। वहीं अब सनी देओल की गदर 2 देखने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया पहुंचीं। एक्ट्रेस को पैपराजी ने मुंबई के एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dimple Kapadia Watches Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 थिएटर्स पर राज कर रही है। एक्टर की फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है। बॉलीवुड से भी कई स्टार्स ने गदर 2 की तारीफ की। इस बीच डिंपल कपाड़िया भी सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचीं। अब उनका थिएटर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक वक्त पर दोनों के अफेयर की अफवाहें भी सुनने को मिली थी। जिसे अमृता सिंह के इंटरव्यू ने और भी हवा दे दी थी जब उन्होंने सनी देओल संग डिंपल कपाड़िया के रिश्ते पर बात की थी।
डिंपल ने कैमरे को किया इग्नोर
डिंपल कपाड़िया अब सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 देखने पहुंचीं। एक्ट्रेस को पैपराजी ने मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर स्पॉट किया। हालांकि, उन्होंने कैमरे को फुल इग्नोर किया और हॉल से निकल तेज कदमों के साथ सीधा अपनी कार में जाकर बैठ गईं।
View this post on Instagram
किन फिल्मों में साथ किया काम ?
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने 80 के दशक में कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था। इनमें अर्जुन (1985), आग का गोला (1989), मंजिल मंजिल (1984), नरसिम्हा (1991) और गुनाह (1993) शामिल है।
400 करोड़ क्लब में शामिल हुए फिल्म
गदर 2 के बिजनेस की बात करें तो फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके साथ ही गदर 2 ने 500 करोड़ की ओर अपना सफर शुरू कर दिया है। सोमवार और मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी गदर 2 एक नया माइल स्टोन एचीव कर लिया है।
12 दिनों बनाया रिकॉर्ड
गदर 2 ने 22 अगस्त को रिलीज के 12 दिन पूरे कर लिए। इसके साथ ही फिल्म ने बीते दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 12.10 करोड़ का बिजनेस किया और सीधा 400 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मार ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।