Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: सनी, बॉबी और एशा को साथ देख इमोशनल हुए धर्मेंद्र, भाई-बहन के प्यार ने एक्टर को खुशी से किया गद-गद

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 10:39 AM (IST)

    Sunny Deol Bobby Deol Esha Deol At Gadar 2 Screening सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म की सक्सेस पर एक्टर की बहन एशा देओल ने परिवार के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी। जहां पूरा देओल परिवार पहुंचा। अब गदर 2 की इस स्क्रीनिंग से सनी देओल बॉबी देओल एशा देओल और अहाना देओल का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Sunny Deol, Bobby Deol, Esha Deol At Gadar 2 Screening

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol, Bobby Deol, Esha Deol At Gadar 2 Screening: सनी देओल की फिल्म गदर 2 थिएटर्स में बवाल काट रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए है और इसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। गदर की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए एशा देओल ने परिवार के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी। जहां देओल परिवार का रीयूनियन देखने को मिला। इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल, एशा देओल और अहाना देओल साथ नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सनी देओल और बॉबी देओल मस्ती करते हुए दिखाई दिए। उनके साथ इवेंट पर बहने एशा देओल और अहाना देओल भी नजर आईं। दोनों ने भाइयों के साथ मिलकर मीडिया के सामने पोज भी दिए। अब सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे है।

    वायरल हुआ सनी, बॉबी और एशा का वीडियो

    इनमें सबसे ज्यादा चर्चा सनी देओल, बॉबी देओल और एशा देओल का वीडियो बटोर रहा है। देओल फैमिली के इस रेयर वीडियो पर धर्मेंद्र ने भी रिएक्ट किया। एक्टर अपने बच्चों को साथ देखकर इमोशनल हो गए और वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट लिखा।

    इमोशनल हुए धर्मेंद्र

    धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गदर 2 की स्क्रीनिंग से सनी, बॉबी, एशा और अहाना देओल का वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "दोस्तों आप सभी का गदर 2 को सुपरहिट बनाने के लिए शुक्रिया... साथ रहना एक बड़ा आशीर्वाद है।"

    गदर 2 की छप्परफाड़ कमाई

    गदर 2 के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ ओपनिंग की है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही पहले दिन 40 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 43 और चौथे दिन 52 करोड़ कमाए। गदर 2 ने तीन दिन में 135.18 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

    फिल्म की स्टार कास्ट

    गदर 2 कुछ दिनों पहले 11 अगस्त को रिलीज हुई है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 में सनी देओल के साथ आमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदारों में है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)