क्या Gadar 2 के बाद 'कहो न प्यार है 2' में दिखेंगी अमीषा पटेल, ऋतिक रोशन संग काम करने पर सकीना ने कही ये बात
Ameesha Patel On Hrithik Roshan फिल्म गदर 2 के जरिए अमीषा पटेल ने सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी की है। सिनेमाघरों में सकीना के किरदार को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। इस बीच एक्ट्रेस से उनके पहले को स्टार ऋतिक रोशन को लेकर सवाल पूछा गया है जिस पर अमीषा ने बताया है कि क्या वह उनके साथ दोबारा काम करना चाहती हैं।

नई दिल्ली जेएनएन: अमीषा पटेल इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार हैं। एक्ट्रेस की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'गदर 2' मौजूदा समय में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा हुए है। बंपर कमाई के चलते अमीषा की इस मूवी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
साफतौर पर कहा जाए तो तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने 22 साल बाद भी कमाल कर दिखाया है। इस बीच अमीषा पटेल से उनके पहले को-स्टार ऋतिक रोशन को लेकर सवाल पूछा गया है, जिस पर एक्ट्रेस ने बताया है कि वह 'कहो न प्यार है' एक्टर के साथ दोबारा से स्क्रीन शेयर करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं।
ऋतिक संग दोबारा स्क्रीन शेयर करने पर बोलीं अमीषा
हाल ही में अमीषा पटेल ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऋतिक संग दोबारा काम करने को लेकर अपनी राय रखी है। अमीषा ने कहा है कि- ''सनी देओल के साथ आपने देखा है कि गदर और गदर 2 में मेरी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है। ठीक उसी तरह ऋतिक रोशन संग बड़े पर्दे पर मेरी कैमिस्ट्री काफी शानदार रही है, जो लोगों काफी पसंद आई।
View this post on Instagram
मैं उनके साथ दोबारा काम करने लिए पूरी तरह से तैयार हूं, हमने एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और अगर ऐसा होता की हम दोनों दोबारा साथ आएंगे तो जिस तरह से फैंस ने गदर 2 को प्यार दिया ठीक उसी हिसाब से वो राज और सोनिया की जोड़ी को भी प्यार देंगे।'' अमीषा के इस बयान राकेश रोशन की 'कहो न प्यार है 2' को लेकर कयास जरूर बढ़ेगें।
'गदर 2' अमीषा के करियर की सबसे बड़ी हिट
रिलीज के 7 दिनों में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। अब तक ये फिल्म 280 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक सनी देओल और अमीषा पटेल की ये मूवी 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।
बता दें कि 'गदर 2' अमीषा पटेल और सनी देओल के फिल्मी करियर पहली फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।