Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: 'पैसे मिल गए क्या मैम', 'गदर 2' एक्ट्रेस अमीषा पटेल और अनिल शर्मा की फोटो पर यूजर्स ने ली चुटकी

    Gadar 2 अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी 22 साल के बाद एक बार फिर से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि इससे पहले अमीषा पटेल अपने और अनिल शर्मा की हालिया फोटो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने हाल ही में निर्देशक के साथ एक ऐसी फोटो शेयर की जिस पर फैंस भी चुटकी लेते हुए नजर आए।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 20 Jul 2023 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    Gadar 2 Actress Ameesha Patel Shares Photo With Director Anil Sharma After Slamming Him for Non Payment/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Ameesha Patel: सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में दोनों ही सितारे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से 22 साल बाद ये जोड़ी फैंस को स्क्रीन पर दिखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बीच अमीषा पटेल अपने सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को लेकर भी काफी चर्चा बटोर रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा पर फीस न देने का आरोप लगाया था। लेकिन अब हाल ही में एक्ट्रेस यू टर्न लेती हुईं नजर आईं और उन्होंने निर्देशक अनिल शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए।

    अमीषा पटेल ने निर्देशक अनिल शर्मा के साथ शेयर की फोटो

    अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'गदर-2' के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में एक्ट्रेस और अनिल शर्मा काउच पर बैठे हुए हैं। अनिल शर्मा ने फोटो में अमीषा के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

    इस फोटो में दोनों के चेहरों को देखकर ये साफ जाहिर है कि उनके मन मुटाव दूर हो चुके हैं। फोटो को कैप्शन देते हुए अमीषा पटेल ने लिखा, "आज का पूरा दिन अनिल शर्मा के साथ उनके ऑफिस में बिताया। एक ऐसे डायरेक्टर जिन्हें में पिछले 24 सालों से जानती हूं और उनका आदर करती हूं। उनके साथ और पूरी टीम के साथ खैरियत गाने को एन्जॉय किया"।

    सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल के पोस्ट पर यूजर्स ने ली चुटकी

    कुछ दिनों पर अनिल शर्मा पर आरोप लगाने वालीं अमीषा पटेल के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं रह सके। उन्होंने अमीषा पटेल को उनके पुराने बयान याद दिलाते हुए कमेंट में उनकी खिंचाई की।

    एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पैसे मिल गए मैम अब आपके"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आप बस ओवरएक्टिंग थोड़ा कम किया करो बस"। अन्य यूजर ने लिखा, "किसी ने सही कहा है, पैसा आदमी को बदल ही देता है"। आपको बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर 'गदर-2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।