Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार सिर्फ कामेडी ही नहीं करते, वह दूसरे पेशों में भी हैं: मनजोत सिंह

    कई बार कलाकारों को उनकी वेशभूषा और शारीरिक बनावट के अनुसार किसी विशेष तरह के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया जाता है। साल 2008 में फिल्म ओए लकी लकी ओए से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता मनजोत सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता मनजोत सिंह, तस्वीर, Instagram: oyemanjot

    मुंबई। कई बार कलाकारों को उनकी वेशभूषा और शारीरिक बनावट के अनुसार किसी विशेष तरह के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया जाता है। साल 2008 में फिल्म ओए लकी लकी ओए से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता मनजोत सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है। फुकरे और ड्रीम गर्ल फिल्मों के अभिनेता मनजोत अब तक ज्यादातर कामेडी किरदारों में नजर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं, 'मुझे भी किरदारों को लेकर अलग-अलग प्रयोग करना है। कलाकार ने अगर अपने जीवन में प्रयोग नहीं किया फिर तो उसने अपनी जिंदगी में किया ही क्या। एक सरदार एक्टर सिर्फ कामेडी ही नहीं करता अगर वास्तविक जीवन में भी देखें तो सरदार वकील, डाक्टर, इंजीनियर और सिपाही समेत कई पेशे में हैं। तो मुझे लगता है कि आगे मुझे भी कामेडी से अलग कुछ गंभीर किरदार मिलना चाहिए।'

    मनजोत सिंह ने आगे कहा, 'अगर मुझे कोई गंभीर या रोमांटिक किरदार मिलता है तो मैं जरूर करना चाहूंगा। मुझे खुद पर यकीन है, मैं अपनी कला पर इतनी मेहनत करूंगा कि किसी को मुझे कामेडी से अलग रोमांटिक या गंभीर किरदारों को देने में कोई हिचकिचाहट ना हो।' इससे पहले मनजोत सिंह ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ डिजिटल को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं।

    मनजोत सिंह ने कहा, 'जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैं 16 साल का था। उस समय मुझे बहुत सारी फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन फुकरे के बाद एक टाइम था जब मेरे पास दो साल तक काम नहीं था।' इसलिए, जो ऑफर आ रहे थे, मैं नहीं करना चाहता था और मैं जो करना चाहता था, वह मुझे मिल नहीं रहे थे। जो मुझे ऑफर मिल रहे थे मैं उससे संतुष्ट नहीं था। इसलिए मुझे लगता है मेरा वह दौर आसान नहीं था। घर बैठ गया था।'

    अपनी बात को खत्म करते हुए मनजोत सिंह ने कहा, 'मैं पढ़ाई कर रहा था और उसी समय मुझे फिल्मों में ऑफर आने लगे थे। मैं अच्छे पैसे कमाने लगा था। जिंदगी बहुत शानदार लगती थी, लेकिन वास्तविकता का पता तब चलता है जब आप अच्छी चीज का इंतजार करते हैं।' मनजोत आगामी दिनों में फिल्म फुकरे 3 में अली फजल, पुलकित सम्राट और रिचा चड्ढा के साथ नजर आएंगे। फिल्म फुकरे 3 में नजर आएंगे मनजोत।