Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3 Song: हसीनाओं के बीच फंसे पुलकित, मनजोत और वरुण शर्मा, 'फुकरे 3' के पहले गाने की झलक आई सामने

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 06:18 PM (IST)

    Fukrey 3 Song हिट कॉमेडी फिल्म फुकरे के पहले दो पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे। हंसी के ठहाकों को जारी रखते हुए मेकर्स तीसरा पार्ट लेकर आ गए हैं जो कि जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस में फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं मेकर्स ने मूवी के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया है जो कि कमाल का है।

    Hero Image
    Fukrey 3 Cast Varun Sharma, Pulkit Samrat, Manjot Singh and Pankaj Tripathi

    नई दिल्ली, जेएनएन। Fukrey 3 Song VeFukrey Teaser: बॉलीवुड की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक 'फुकरे' अनाउंसमेंट होने के बाद से चर्चा में बनी है। फिल्म की रिलीज को ज्यादा वक्त नहीं बचा है और फैंस में फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट लेवल हर दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं, मेकर्स भी लोगों को ज्यादा इंतजार न कराते हुए हर दिन कोई न कोई अपडेट ड्रॉप कर रहे हैं। ट्रेलर के बाद अब फिल्म के पहले गाने का टीजर रिलीज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वे फुकरे' का टीजर आउट

    'फुकरे 3' की स्टारकास्ट में एक बार फिर वही पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे। पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी अपनी मस्ती से एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। वहीं, ऋचा चड्ढा, 'भोली पंजाबन' बन कर उसी सख्ती के साथ पेश आएंगी, जैसे वह पहले दो पार्ट्स में रही हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार ये भोली पंजाबन राजनीति में किस्मत आजमाती दिखेगी। 'फुकरे 3' के ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई गई, जिसके बाद फिल्म के पार्टी सॉन्ग का टीजर जारी किया गया है।

    टीजर में पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा के साथ ही तीन लेडीज भी दिखाई गईं, जो अपनी कमसिन अदाओं से बाकी लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं। हालांकि, ये कौन हैं, इनका चेहरा कल यानी कि सोमवार को रिवील किया जाएगा। 'वे फुकरे' गाना सोमवार को रिलीज हो रहा है।

    इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

    मृगदीप सिंह लाम्बा के निर्देशन में बनी 'फुकरे 3' इसी महीने की 28 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई है।