Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3: रिलीज से पहले पुलकित सम्राट ने ऑनलाइन लीक कर दी 'फुकरे 3', जानिए क्या है ट्विस्ट?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 04:31 PM (IST)

    Fukrey 3 Leaked Online निर्माता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म फुकरे 3 को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। कुछ ही दिन बाद फुकरे की ये तीसरी किस्त सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बीच फिल्म के एक्टर पुलकित सम्राट ने रिलीज से पहले फुकरे 3 की ऑनलाइन लीक को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसे जानकार आपको हैरानी होगी।

    Hero Image
    'फुकरे 3' ऑनलाइन लीक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया (Photo Credit-jagran)

    नई दिल्ली जेएनएन: Pulkit Samrat On Fukrey 3 Online Leaked: कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी 'फुकरे' की तीसरी किस्त यानी 'फुकरे 3' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। हर कोई पुलकित सम्राट की इस मूवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की 'फुकरे 3' ऑनलाइन लीक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले को लेकर अभिनेता पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।

    क्या रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई 'फुकरे 3'

    जिस दिन से फिल्म 'फुकरे 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, उस दिन हर कोई इस मूवी के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है। इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले पुलकित सम्राट ने 'फुकरे 3' की ऑनलाइन लीक को लेकर एक ऐसा वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देखकर आपको हैरानी होगी।

    पुलकित के इस वीडियो में आप देख सकते है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे 'फुकरे 3' फिल्म शुरू हो रही है, लेकिन पूरा वीडियो देखने पर आपको समझ जाएगा कि इसमें एक बड़ा ट्विस्ट छिपा हुआ है। दरअसल इस वीडियो का मकसद 'फुकरे 3' को पाइरेसी से बचाने को लेकर है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

    फिल्म के सभी कलाकार एक दूसरे के किरदार बदल कर वीडियो में डायलॉगबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से 'फुकरे 3' की स्टारकास्ट ने फिल्म को ऑलनाइन लीक से बचाने और फैंस से इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील की है।

    कब रिलीज होगी 'फुकरे 3'

    गौर करें 'फुकरे 3' की रिलीज डेट की तरफ तो दो दिन बाद 28 सितंबर को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में पुलकित सम्राट, मनोजत सिंह, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।

    बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' का क्लैश हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर'' से होने जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Dev Anand Birth Anniversary 2023: एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल थे देव आनंद, जानिए एजुकेशन डिटेल्स