Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3: क्यों पुलकित सम्राट को सपोर्ट करते हैं Salman Khan? 'फुकरे 3' एक्टर ने बताई बड़ी वजह

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 08:16 PM (IST)

    Fukrey 3 Pulkit Samrat पुलकित सम्राट का नाम इन दिनों फिल्म फुकरे 3 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में पुलकित की फुकरे 3 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच पुलकित सम्राट ने टाइगर 3 कलाकार सलमान खान के बारे में खुलकर बात की है और बताया है क्यों भाईजान उन्हें सपोर्ट करते हैं।

    Hero Image
    सलमान खान को लेकर पुलकित सम्राट ने कही बड़ी बात (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pulkit Samrat On Salman Khan: सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। अपनी दरियादिली को लेकर भी सलमान का नाम काफी मशहूर रहता है। हाल ही में देखा गया है कि सलमान ने 'फुकरे 3' के एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी मूवी को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पुलकित ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि क्यों भाईजान इस तरह से उनका साथ देते हैं।

    सलमान खान को लेकर खुलकर बोले पुलकित सम्राट

    'फुकरे 3' की रिलीज के बाद हर किसी पर इस मूवी का खुमार चढ़ा हुआ है। फैंस के बीच फुकरे 3 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।  फिल्म में हनी की भूमिका निभाने वाले कलाकार पुलकित सम्राट के अभिनय की भी काफी तारीफ की जा रही है।

    हाल ही में पुलकित ने इंस्टेंट बॉलीवुड एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे सलमान खान के साथ बॉन्डिंग को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर पुलकित ने जवाब देते हुए कहा है- ''सलमान खान सर वो शख्स हैं, जिन्होंने जीरो से मेरा समय देखा है। मेरे संघर्ष के दिन से लेकर अच्छे दिन सब के बारे में वे बहुत अच्छे से जानते हैं। इस मुकाम पर आने के लिए मैंने कितनी कड़ी मेहनत की है, वो उसके गवाह है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    मैं लकी हूं जो उनका सपोर्ट मुझे मिला है। अच्छा लगता है जब सलमान भाई जैसा ग्लोबल सुपरस्टार आपको और आपकी मूवी को सपोर्ट करे। उनके लिए दिल से धन्यवाद।'' इस तरह सलमान खान को लेकर पुलकित ने अपनी राय रखी है।

    सलमान की इस मूवी में नजर आ चुके हैं पुलकित

    सलमान खान के साथ पुलकित सम्राट बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। साल 2014 में आई सलमान की मूवी 'जय हो' में पुलकित ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था। इतना ही नहीं भाईजान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'ओ तेरी' में भी 'फुकरे 3' कलाकार पुलकित लीड प्ले कर चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- इन फिल्मों में दिखाई गई बागी रॉ एजेंट की कहानी, लिस्ट में सलमान खान से लेकर सनी लियोनी तक के नाम शामिल