Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर आते ही बदली Baby John की किस्मत, इस मामले में साबित हुई नंबर 1

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:09 PM (IST)

    वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) बड़े पर्दे पर कोई बड़ा धमाल मचाने में सफल नहीं हो पाई। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। 19 फरवरी को इसका प्रीमियर ओटीटी पर हुआ और अब लग रहा है कि यह कोई बड़ा कमाल अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखा सकती है। आइए जानते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर चला बेबी जॉन का जादू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज फिल्ममेकर एटली ने शाह रुख खान की जवान फिल्म बनाने के बाद वरुण धवन के साथ बेबी जॉन बनाई। इस मूवी को लेकर भी कहा जा रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास फिर से दोहरा सकती है।  25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई, तो शुरुआती दिनों में कलेक्शन अच्छा रहा। लेकिन फिर इसकी कमाई में गिरावट का दौर भी शुरू होने लगा। सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी मूवी ने दस्तक दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 फरवरी को बेबी जॉन (Baby John) को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। ऑनलाइन आने के बाद लग रहा है कि फिल्म की किस्मत बदल सकती है। जी हां, कुछ फिल्मों को थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी पर पसंद किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अब वरुण की मूवी को ओटीटी से बड़ी उम्मीद है। इस बीच फिल्म को दूसरे दिन ही बड़ी कामयाबी मिल गई है।

    ओटीटी पर बेबी जॉन ने किया टॉप 

    बेबी जॉन फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आईं। तीनों की मूवी बड़े पर्दों पर उम्मीदों के हिसाब से कमाई नहीं कर पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बेबी जॉन का लाइफटाइम कलेक्शन 35.98 करोड़ रहा है। एटली जैसे निर्माता की फिल्म के लिए इतना कलेक्शन बिल्कुल बेहतर नहीं माना जा सकता है। यही कारण है कि बड़े पर्दे पर फिल्म को फ्लॉप माना गया।

    ये भी पढ़ें- Baby John OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फेल ओटीटी पर दिखाएगी खेल! चुपके से इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई बेबी जॉन

    Photo Credit- Prime Video

    अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही बेबी जॉन को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, प्राइम वीडियो पर फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इससे पता चल रहा है कि लोगों को ओटीटी पर फिल्म पसंद आ रही है। अगर आपने इस मूवी को थिएटर में मिस कर दिया है तो ओटीटी पर इसे देखा जा सकता है। 

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की क्या पलटेगी किस्मत?

    वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी बड़े पर्दे पर तो लोगों का दिल नहीं जीत पाई, लेकिन लग रहा है कि यह ओटीटी पर ऐसा आसानी से कर पाएगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी कितने दिनों में नया रिकॉर्ड ओटीटी पर बना पाती है। हालांकि, दूसरे दिन ही यह प्राइम वीडियो पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। 

    ये भी पढ़ें- Baby John Day 15 Collection: वरुण धवन की फिल्म ने नीचे से किया टॉप! 15वें दिन की कमाई देखकर हो जाएंगे शॉक्ड