Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के इवेंट में सज-धज कर पहुंचे सेलेब्स का लोगों ने उड़ाया मजाक, ड्रेसिंग सेंस के कारण बने मीम

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 05:05 PM (IST)

    Viral Meme From NMACC On Celebrities हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर इवेंट का मुंबई में शानदार आगाज किया गया। जहां दुनियाभर से सेलेब्स पहुंच और अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा बटोरी।

    Hero Image
    Viral Meme From NMACC On Celebrities, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Viral Meme From NMACC On Celebrities: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने मुंबई में अपने कल्चरल सेंटर के उद्घाटन का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की।

    नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इवेंट में सेलेब्स ने अपना फैशन सेंस दिखाया और लाखों- करोड़ों की लागत से बनी ड्रेस पहनकर पहुंचे। हालांकि, कई सेलेब्स अपने अतरंगी कपड़ों के कारण ट्रोल भी हो गए। इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर और जीजी हदीद सबसे आगे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई सारे मीम वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूटना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि पेडनेकर

    NMACC में भूमि पेडनेकर सिल्वर कलर का गाउन पहनकर पहुंची। एक्ट्रेस के गाउन और उसके डिजाइन को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने झूमर बता दिया और शाह रुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से तुलना कर दी। मीम में भूमि की ड्रेस की तरफ इशारा करते हुए यूजर ने कहा, 'इस झूमर के नीचे मिलेगी शांतिप्रिया की लाश।'

    जीजी हदीद

    वहीं, जीजी हदीद की बात करें को उन्होंने इवेंट में ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी की। उनके लुक को लोगों ने रामानंद सागर के शो महाभारत के किरदार भीम के लुक से कर दी। जीजी और भीम की तस्वीर साथ में लगाते हुए यूजर्स ने लिखा, 'जिसका है उसको वापस कर दे जीजी जी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Chuism. (@baba_chuism)

    प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर

    NMACC में प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर के गले मिलने वाले सीन ने भी खूब सुर्खिया बटोरी। एक्ट्रेस हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में बनी हुई थी, जहां करण जौहर द्वारा उन्हें परेशान करने की बात सामने आई थी।

    निक जोनस

    वहीं, NMACC में जैसे ही प्रियंका और करण का आमना-सामना हुआ दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया। जबकि पास में खड़े निक जोनस दोनों को बड़ी हैरानी से देखते हुए नजर आए। इवेंट से तीनों की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने कहा, 'निक सोच रहे हैं कि क्या ये वही आदमी है जिससे हम नफरत करते हैं।'

    इसके अलावा जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन पर भी फनी मीम बने।