Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की मौत ने क्रिकेट से किया दूर, 'नुक्कड़' से 'लगान' तक का सफर तय करने वाले इस एक्टर को भूले तो नहीं

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    सिनेमा जगत में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपना बड़ा योगदान दिया है हालांकि वे जब तक स्क्रीन पर दिखते रहे लोगों को याद रहे लेकिन जैसे ही स्क्रीन को छोड़ा लोग उन्हें भूल गए. इन्हीं सितारों में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आपको बता दें इस एक्टर ने लगान और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया है.

    Hero Image
    जावेद को बड़ा ब्रेक यशराज की फिल्म 'नूरी' से मिला था।

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत एक बहुत बड़ा समंदर है जिसमें कई हीरे हैं। दर्शक अक्सर सिर्फ उन चेहरों को याद रखते हैं जो फिल्मों में लीड रोल निभाते हैं। लेकिन एक फिल्म में जितने भी लोग काम करते हैं सबकी अपनी एक पहचान और वजूद होता है। कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में भले ही साइड रोल किया है लेकिन जब तक वे स्क्रीन पर रहे हैं लोगों को खूब एंटरटेन किया। ऐसे ही एक सितारे के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिन्होंने कई बड़े सितारों और फिल्मों में काम किया लेकिन जब वे स्क्रीन से दूर हुए तो लोग उन्हें भूल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं जावेद खान अमरोही की। जिन्होंने लगभग 150 में फिल्मों में काम किया लेकिन वक्त के साथ लोग उन्हें भूल गए। हालांकि अगर ये स्क्रीन पर आएंगे तो सब इन्हें पहचान जाएंगे लेकिन इनका नाम और इनके संघर्ष के बारे में कम ही लोगों को पता होगा।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्रिकेटर बनना चाहते थे जावेद

    1949 में जन्मे जावेद का सपना क्रिकेटर बनने का था। बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें अपनी टीम में सिलेक्ट भी कर लिया था हालांकि उसी वक्त उनके पिता का निधन हो गया जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट का सपना नहीं छोड़ा। आगे जाकर जावेद की किडनी में कुछ दिक्कत आ गई और डॉक्टर ने कहा कि वे आगे क्रिकेट नहीं खेल सकते। ऐसे में उनका ये सपना टूट गया और उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया।

    दोस्त ने दी एक्टिंग करने की सलाह

    इसके बाद उनके एक दोस्त ने सलाह दी कि वो कॉलेज के प्ले में हिस्सा लें। यहीं से उनका एक्टिंग का सफर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने थिएटर भी जॉइन किया और हिंदी के साथ गुजराती भाषा में भी प्ले किए। आगे जाकर जावेद ने फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में एडमिशन ले लिया। इस कोर्स के पूरे होते ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    नेगेटिव रोल ने दी पहचान

    जावेद खान अमरोही की पहली फिल्म थी जलते बदन। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए जिनमें सत्यम शिवम सुंदरम भी शामिल है। उन्हें बड़ा ब्रेक यशराज की फिल्म नूरी (1979) से मिला, इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने राम तेरी गंगा मैली,आशिकी,सड़क, अंदाज अपना अपना, चक दे इंडिया और लगान जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    लगान फिल्म थी जावेद के दिल के करीब

    लगान (2001) फिल्म जावेद के दिल के बहुत करीब थी। वे कहते थे कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसे ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिला था। लगान में उन्होंने रामसिंह का रोल प्ले किया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    फिल्मों के अलावा जावेद खान अमरोही ने कई बड़े टेलीविजन शो में भी काम किया था। ये जो है जिंदगी, मिर्जा गालिब, घर जमाई और नुक्कड़ कुछ बेहतरीन नाटक थे। उन्होंने लगभग 4 दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया, हालांकि उन्हें एक बड़े रोल की उम्मीद थी जो कभी पूरी नहीं हुई. उनकी आखिरी फिल्म सड़क 2 थी जो 2020 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और यंग एक्टर्स को एक्टिंग सिखानी शुरू की। चार दशकों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाले जावेद ने फेफड़ों के खराब होने के कारण 2023 में दुनिया को अलविदा कह दिया।

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी 

    यह भी पढ़ें- R Madhavan: आर्मी मैन बनने का था सपना, किस्मत ने बना दिया एक्टर, किसी फिल्म से कम नहीं आर माधवन की कहानी?