सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये हिंदी फिल्में, मर्डर मिस्ट्री से लेकर एसिड अटैक तक, झकझोर देने वाली है कहानियां
Bollywood Films Based On Real Incidents हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर्स का रुझान अब सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों की तरफ बढ़ गया है क्योंकि ये दर्शकों को भी इम्प्रेस करती है। बीते कुछ सालों में ऐसी ही कई शानदार फिल्में देखने को मिल चुकी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Films Based On Real Incidents: बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से सच्ची घटनाओं पर फिल्में बनाने का चलन बढ़ गया है। अब तक कई झकझोर देने वाली कहानियां दर्शकों के दिलों को छू चुकी हैं।
मर्डर मिस्ट्री, एसिड अटैक ले लेकर गंभीर बीमारियों तक बॉलीवुड कई अनसुनी कहानियां बेहद खूबसूरती के साथ परोस चुका है। कई बार ऐसी फिल्में कमाई के मामले में पीछे भी रह गई, लेकिन अपने कॉन्टेंट के लिए इन फिल्मों ने हमेशा सराहना बटोरी। आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं...
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterji vs Norway)
रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे खूब सराहना भी मिली। ट्रेलर में रानी की दमदारी अदाकारी और कहानी की एक झलक देखकर ही दर्शक इतने इम्प्रेस हुए कि अब वो रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे एक ऐसी भारतीय महिला की कहानी है, जो अपने दो बच्चों के लिए नॉर्वे सरकार से भिड़ जाती है।
आर्टिकल 15 (Article 15)
साल 2019 में आई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीएस के किरदार में नजर आए थे। फिल्म अपने नाम के अनुसार समानता के अधिकार पर बात करती है। आर्टिकल 15 की कहानी कथित तौर पर बदायूं दुष्कर्म और हत्या से जुड़े मामले से प्रेरित है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही बवाल मचना शुरू हो गया था।
आर्टिकल 15 में दो युवा लड़किया की पहले बेरहमी से दुष्कर्म और फिर हत्या करके पेड़ पर लटका देने की घटना को पर्दे पर दिखाया गया। यहां तक कि घटना के बाद लड़कियों के गरीब परिवारों को भी प्रताड़ित किया गया ताकि वे न्याय की उम्मीद ही छोड़ दे। सिस्टम से लड़ती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन विवादित विषय पर फिल्म बनाने के लिए अनुभव सिन्हा को प्रशंसा मिली।
नो वन किल्ड जेसिका (No one killed Jessica)
रानी मुखर्जी और विद्या बालन स्टारर नो वन किल्ड जेसिका साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक राजनेता के बेटे ने शराब न मिल पाने की वजह से एक युवा लड़की की हत्या कर दी थी और बाद में पॉलीटिकल पावर के दम पर खुद को कई सालों तक सलाखों के पीछे जाने से बचा भी लिया। फिल्म ने रानी मुखर्जी ने एक पत्रकार और विद्या बालन ने जेसिका लाल की बड़ी बहन सबरीना लाल का किरदार निभाया था।
छपाक (Chhapaak)
दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मी अग्रवाल पर 15 साल की उम्र में एसिड अटैक हुआ था। उन पर ये हमला पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने किया था, जो उम्र में उनसे दोगुना था। लक्ष्मी पर ये हमला सिर्फ इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने प्रपोज करने पर उस शख्स को इनकार कर दिया था। अटैक के बाद लक्ष्मी के संघर्ष और जले हुए चेहरे के साथ रोज दुनिया का सामना करने की झकझोर देने वाली कहानी दिखाई गई है।
द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)
प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम स्टारर द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आयशा का किरदार जायरा वसीम ने निभाया है। वहीं उनके माता-पिता का किरदार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने निभाया है।
आयशा चौधरी को 18 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की लाइलाज बीमारी हुई थी। उन्होंने जिंदगी और मौत को इतने करीब से देख लिया था कि वह लोगों को मोटिवेट करने लगी थीं। बीमार होने के बावजूद छोटी-सी उम्र में आयशा ने TEDx और INK जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर स्पीच दी थी। साल 2015 में आयशा ने 18 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। My Little Epiphanies नाम से आयशा ने अपनी बुक भी लॉन्च की थी, जो आज भी लोगों को प्रेरित करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।