Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Throwback Thursday: बम के लिए उपयोग होने वाला शब्द 'ब्लॉकबस्टर' कैसे बना बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 07:50 PM (IST)

    Bollywood में जब कोई फिल्म Box Office पर अपने रिटर्न से ज्यादा की कमाई करती है तो उसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया जाता है। कहते हैं हर शब्द का कोई मतलब होता है। क्या आप जानते हैं कि ब्लॉकबस्टर शब्द का उपयोग खतरनाक बम के लिए किया जाता था। कैसे ब्लॉकबस्टर शब्द फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण बन गया इसके पीछे बेहद दिलचस्प कहानी है।

    Hero Image
    बम के लिए यूज होने वाला शब्द 'ब्लॉकबस्टर' कैसे बना फिल्मों का हिस्सा/ फोटो- instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है, तो उनके लिए अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल होता है। हालांकि, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक तय आंकड़ा पार करके इतिहास रच देती है, तो उसे 'ब्लॉकबस्टर' कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोले से लेकर टाइटैनिक, अवतार और पठान जैसी कई फिल्में हैं, जो 'ब्लॉकबस्टर' की कैटेगरी में आती हैं। क्या आप जानते हैं, जो 'ब्लॉकबस्टर' शब्द आज के समय में फिल्मों की उपलब्धि के लिए उपयोग होता है, कभी वही शब्द 'बम विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

    बम के लिए इस्तेमाल होने वाला ये शब्द कैसे धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता का हिस्सा बन गया, इसके पीछे बेहद ही दिलचस्प कहानी है, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

    किस तरह की फिल्मों के लिए होता है ‘ब्लॉकबस्टर’ शब्द का इस्तेमाल

    ब्लॉकबस्टर शब्द का उपयोग शुरुआत में फिल्मी दुनिया में बड़े लेवल की चीजों के लिए होता था। बिग बजट फिल्में, किसी मूवी की बड़ी स्टारकास्ट, बड़े स्तर पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मार्केटिंग कैम्पेन करना, ऑडियंस को अपनी फिल्म के बारे में बताने के लिए बड़ी मुहीम चलाना इत्यादि चीजों के लिए 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल होता है।

    इसके अलावा जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के बजट से कई गुना ज्यादा रिटर्न निकाल लेती है, तो उसे 'ब्लॉकबस्टर' कहा जाता है।

    'ब्लॉकबस्टर' शब्द की हुई उत्पत्ति?

    'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 29 नवम्बर साल 1942 टाइम मैगजीन में हुआ था। इस शब्द का उपयोग उस समय पर सेकंड वर्ल्ड वॉर के लिए किया गया था। मैगजीन में छपा ये आर्टिकल एलाइड फोर्स द्वारा इटली के कारोबार की दुनिया पर बमबारी के बारे में था।

    उस समय पर जब भी किसी ऐसे खतरनाक बम का इस्तेमाल होता था, जिससे एक बड़ा शहर तबाह हो सकता है, तो उसे 'ब्लॉकबस्टर' कहा जाने लगा था।

    जब एलाइड फोर्स ने इटली की कारोबारी दुनिया पर एयर स्ट्राइक की थी, उसी के आधार पर 'ब्लॉकबस्टर शब्द का निर्माण हुआ। हालांकि, समय के साथ 'ब्लॉकबस्टर' शब्द वही रहा, लेकिन इसके मायने बदलते गए।

    हैरान करने वाली फिल्मों के लिए इस शब्द का होता था इस्तेमाल

    साल 1943 में टाइम मैगजीन ने अपने लेख में एक बार फिर से 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि, इस बार इसका उपयोग बम विस्फोट के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के लिए किया गया था।

    दरअसल, उस समय पर जब भी किसी फिल्म की कहानी ऐसी होती थी, जिसे देखकर दर्शकों का मुंह खुला रह जाए, तो उस तरह की फिल्मों के सन्दर्भ में 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल होता था, जिसका मतलब था 'विस्फोटक' यानी कि धमाकेदार।

    राइटर जोसफ डेविड की किताब पर आधारित फिल्म 'मिशन टू मॉस्को' की हैरान करने वाली कहानी के लिए सबसे पहले 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल हुआ था।

    फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता से कैसे जुड़ा 'ब्लॉकबस्टर'

    22 दिसंबर 1950 को न्यूज पेपर ब्रिटिश डेली मिरर ने ये भविष्यवाणी की थी कि 1949 में रिलीज विक्टर मैच्योर और हैडी लामार स्टारर फिल्म 'सैमसन और डेलिलाह' यूनाइटेड किंडम के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी और ऐसा ही हुआ।

    इस अमेरिकन रोमांटिक बिब्लिकल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। उसके बाद द टेन कमांडमेंट्स', 'बेन-हर' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतना ताबड़तोड़ बिजनेस किया कि लोगों ने इन फिल्मों को 'ब्लॉकबस्टर' घोषित कर दिया और तभी से ये शब्द फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए उपयोग होने लगा।

    आधुनिक समय में कैसे बदली ‘ब्लॉकबस्टर’ फिल्मों की सूरत

    आज के समय में ब्लॉकबस्टर का कॉन्सेप्ट विकसित होता जा रहा है। अब हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फ्रेंचाइजी का दौर चल पड़ा है, जहां एक फिल्म के सफल होने के बाद मेकर्स उनके सीक्वल पर काम करना शुरू कर देते हैं। फ्रेंचाइजी फिल्में, सीक्वल्स और एडेप्शन ब्लॉकबस्टर की दुनिया का एक अहम हिस्सा है।