Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya And Amitabh Dance: ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ तक, एनुअल फंक्शन में इन सेलेब्स ने किया जमकर डांस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 03:34 PM (IST)

    Aishwarya Rai And Amitabh Bachchan Dance शुक्रवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन (Annual Function) मनाया गया। सोशल मीडिया पर फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन और शाह रुख खान का छोटा बेटा अबराम खान परफॉर्म करते नजर आए। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया हैजिसमें सितारे डांस करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय बच्चन और शाह रुख खान (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Aishwarya Rai And Amitabh Bachchan Dance: हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन (Annual Function) मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी इस फंक्शन का हिस्सा रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन और शाह रुख खान का छोटा बेटा अबराम खान परफॉर्म करते नजर आए। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्मी सितारे डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जी हां एनुअल फंक्शन में सेलेब्स भी थिरकते नजर आए।

    यह भी पढ़ें- Aaradhya Bachchan को फैंस ने बताया सुहाना खान से बेहतर, एक्टिंग देख बोले फैंस- इससे अच्छा द आर्चीज में ले लिया होता

    एनुअल फंक्शन में सेलेब्स का डांस

    करीना कपूर से लेकर शाहिद कपूर,  ऐश्वर्या राय बच्चन, शाह रुख खान समेत कई सेलेब्स के बच्चे इस धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। ऐसे में 15 दिसंबर को हुए एनुअल फंक्शन में सभी सेलेब्स के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। ऐसे में सेलेब्स का एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें सब ओम शांति ओम के गाने  'दीवानगी दीवानगी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

    ऐश्वर्या और अमिताभ ने भी किया डांस

    इस वीडियो में शाह रुख खान, सुहाना खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, करण जौहर सभी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरह अबराम और आराध्या को अपने स्कूल ग्रुप के साथ खड़े होकर गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by AISHVERSE 💌 (@theaishverse)

    अबराम ने किया पापा का आइकॉनिक पोज

    यह भी पढ़ें-  Abram Khan Video: स्कूल प्ले में छाए 10 साल के अबराम, Shah Rukh Khan का आइकॉनिक पोज देकर लूटी वाहवाही

    अबराम ने स्टेज पर पापा शाह रुख का आइकॉनिक पोज भी दिया।  इस दौरान अबराम अपने साथियों को गले लगाते नजर आए। बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देख पापा शाहरुख खान इमोशनल हो गए थे। ना सिर्फ शाह रुख बल्कि सुहाना खान भी रोने लगीं थी। बता दें, इस दौरान शाहरुख खान की फैमिली सहित  अबराम को सपोर्ट करने पहुंचे थे।