Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan: वड़ोदरा पहुंच कार्तिक आर्यन ने शेयर की गुजराती थाली की झलक, साइज देख चकराया फैंस का दिमाग

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 02:26 PM (IST)

    Kartik Aaryan poses with huge Gujrati thalis in Vadodara कार्तिक आर्यन फैंस के साथ अपनी लगभग सभी अपडेट शेयर करते हैं। इन दिनों वो गुजरात में घूम रहे हैं जहां से उन्होंने अपने गुजराती डिनर की फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    Kartik Aaryan poses with huge Gujrati thalis in Vadodara, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan poses with huge Gujrati thalis in Vadodara: कार्तिक आर्यन इन दिनों गुजरात पहुंचे हुए हैं। जहां पर वो गुजराती कल्चर का लुत्फ ले रहे हैं। ऐसे में वो भला फैंस को कैसे भूल सकते हैं। एक्टर ने अपने डिनर की एक झलक शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: पैसे के लिए पार्टी में नाचने वाले स्टार्स पर कंगना ने कसा तंज? बोलीं- मोटी रकम के बाद भी मैं..

    गुजराती थाली देख डरे कार्तिक

    दरअसल, कार्तिक आर्यन गुजरात के वड़ोदरा शहर में हैं, जहां से उन्होंने अपने डिनर टेबल की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। तस्वीर में एक्टर अपने सामने टेबल पर रखी दो गुजराती थालियों की ओर इशारा करते हुए दिख रहे हैं, जो कई सारे लजीज पकवानों से भरी हुई है। थाली का साइज इतना बड़ा है कि एक्टर खुद भी इसे हाथ लगाने से डर रहे हैं क्योंकि कार्तिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हाथ नहीं लगा रहा, सिर्फ देख रहा हूं।"

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट

    कार्तिक आर्यन के पोस्ट में दो लोगों के लिए टेबल पर सजी गुजराती थाली नजर आ रही है और बैकग्राउंड में पूल का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। एक्टर की इस तस्वीर पर कई फैंस ने कमेंट किया है। कुछ ने तो ये भी पूछ लिया कि ये दूसरी थाली किसके लिए है। कमेंट करते हुए फैन ने कहा, एक थाली तो आपके के लिए है, दूसरी किसके के लिए है। एक अन्य फैन ने कहा, हे भगवान, ये तो जन्नत जैसा लग रहा है, ये गुजराती थाली है।

    कार्तिक की आने वाली फिल्में

    कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म फ्रेडी 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसके बाद उनकी पास दो और बड़ी फिल्में हैं। इनमें से एक साउथ फिल्म की रीमेक शहजादा है, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास कियारा आडवाणी के साथ वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी है, जो 29 जून, 2023 में रिलीज होगी।  

    यह भी पढ़ें- KBC 14: लंबे कद की वजह से स्कूल में अमिताभ बच्चन को खानी पड़ती थी मार, केबीसी के मंच पर किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner