Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फोर मोर शॉट्स' फेम Maanvi Gagroo ने ब्वॉयफ्रेंड संग की कोर्ट मैरिज, सामने आई तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 03:34 PM (IST)

    एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने आज एक बार फिर मानवी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी चौका दिया है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो खूबसूरत रेड साड़ी पहने दुल्हन अवतार में दिखाई दे रही है।

    Hero Image
    Four more shots please, maanvi gagroo, kumar varun, maanvi gagroo Wedding, maanvi and varun wedding

     नई दिल्ली, जेएनएन। Maanvi Gagroo Wedding: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ वेब सीरीज की एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने इस साल के शुरुआत में अपनी सगाई की खबर से सबको हैरान कर दिया था। वहीं आज एक बार फिर मानवी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी चौका दिया है। जीं हां एक्ट्रेस मानवी गगरू ने शादी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।  इसी के साथ इंटरनेट पर हलचल मच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार वरुण से की गुपचुप कोर्ट मैरिज

    अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस मानवी गागरू ने आखिरकार अपना जीवन साथी चुन लिया है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो खूबसूरत रेड साड़ी पहने दुल्हन अवतार में दिखाई दे रही है। इस कपल ने साधारण तरीके से शादी की है। कपल की शादी एक नीचे समारोह थी, जिसमे दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए थे। वहीं वरुण ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है, जिसमे वह हैंडसम नजर आ रहे हैं।

    एक्ट्रेस ने शेयर किया खास पोस्ट

    अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए मानवी ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23 फरवरी 2023 की इस पलिंड्रोम इस तारीख पर हमने इसे आधिकारिक कर दिया है।' बता दें कि दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे।

    फैंस दे रहे हैं बधाई

    मानवी और वरुण की शादी की तस्वीरें देख कई फिल्मी सितारें और उनके चाहमे वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो मानवी को अपने किरदार सिद्धि पटेल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो टीवीएफ के शो ट्रिपलिंग में भी नजर आ चुकी हैं। ट्रिपलिंग में मानवी ने चंचल का रोल निभाया था।  

    यह भी पढ़ें- Chor Nikal Ke Bhaga Release Date: नेटफ्लिक्स पर इस तारीख को रिलीज होगी यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म

    यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill Viral Video: शहनाज ने अजान सुनकर बीच में रोका अपना गाना, लेकिन इस वजह से ट्रोल हुईं एक्ट्रेस