Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mia Khalifa New Look: नाक की सर्जरी के बाद ऐसी लग रही हैं मिया खलीफा, देखें लेटेस्ट तस्वीर

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 07:01 PM (IST)

    पॉर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने हाल ही में अपनी नाक की सर्जरी करवाई है। इस बात की जानकारी मिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ही अपने फैंस को दी थी।

    Mia Khalifa New Look: नाक की सर्जरी के बाद ऐसी लग रही हैं मिया खलीफा, देखें लेटेस्ट तस्वीर

    नई दिल्ली, जेएनएन। पॉर्न स्टार रह चुकीं मिया खलीफा ने हाल ही में अपनी नाक की सर्जरी करवाई है। इस बात की जानकारी मिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ही अपने फैंस को दी थी। मिया ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनकी नाम के ऊपर बैंडज नज़र आ रही थी। उसी तस्वीर के साथ मिया के फैंस को ये पता चला था कि उन्होंने नाक की सर्जरी करवाई है। इसके बाद मिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो नाक की सर्जरी के बाद प्लास्टर को क्लीन करती नज़र आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया फोटो शेयर किया है जिसमें उनका लुक थोड़ा बदला बदला नज़र आ रहा है। मिया की फोटो देखकर ये साफ समझ आ रहा है कि ये उनकी सर्जरी के बाद की तस्वीर है। इस फोटो में मिया की नाक थोड़ी लंबी नज़र आ रही है। मिया इस फोटो में एकदम सिंपल लुक में हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है और कैमरे की तरफ नहीं बल्कि किसी और तरफ देख रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    (DON’T LOOK AWAY FROM THE CRISIS IN YEMEN. SUPPORT BLM. WEAR A MASK. PROTECT BLACK TRANS PEOPLE.). . . . “The men yelling at me are the same men clicking on me.” But fuck them, because tonight over 1 MILLION people have signed the petition to reclaim my domain name from B*ngBros & stop constant republication. Thank you guys... I know this is a MOUNTAIN of a fight, but we need change for future girls, and precedent has to start somewhere. ♥️🌦

    A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on