4 साल बाद Harbhajan Singh ने खोला एक्टिंग के अनुभव का राज, इस मूवी में आए थे नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खेल के मैदान के अलावा एक्टिंग के फील्ड में भी किस्मत अजमा चुके हैं। इस मामले को लेकर भज्जी ने हाल ही में खुलकर बात की है और अपने अनुभव को साझा किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है।

दीपेश पांडेय, मुंबई ब्यूरो। करीब 18 वर्ष तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अब अपनी नई पारी मनोरंजन जगत में क्रिकेट कमेंट्री के साथ कर रहे हैं। साल 2021 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अभिनय में कदम रख चुके हरभजन पत्नी व अभिनेत्री गीता बसरा के साथ यूट्यूब पर चैट शो ‘हू इज द बास’ की मेजबानी भी कर रहे हैं।
एक्टिंग को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह
तमिल फिल्म में काम करने को लेकर हरभजन कहते हैं, ‘मेरा कभी फिल्मों में काम करने का विचार नहीं था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलते समय मैंने एक दोस्त की मदद से तमिल भाषा में ट्वीट करना शुरू कर दिया था। उसके बाद लोगों ने उन ट्वीट्स को बहुत पसंद किया।
वही देखकर प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म आफर कर दी और कहा कि आपकी फैन फालोइंग बहुत अच्छी है। मैंने उन्हें बताया भी कि मैंने पहले कभी प्रोफेशनल एक्टिंग नहीं की है, ना ही मुझे आती है।फिर भी उन्होंने कहा कि हम संभाल लेंगे। अब इसके साथ वह अच्छे पैसे भी दे रहे थे, तो मैंने सोचा कि कर लेते हैं। अगर कुछ नहीं हुआ तो एक तजुर्बा तो होगा।
हालांकि, एक्टिंग करना मेरे लिए अलग ही चुनौती थी। रोने वाले सीन में मुझे रोना ही नहीं आ रहा था। टीम ग्लिसरीन लगाती थी, फिर भी मेरा रोने वाला चेहरा नहीं बन पाता था। फिल्म के तमिल डॉयलाग मुझे समझ में ही नहीं आ रहे थे। जो दूसरा बोलता था, मैं बस वही दोहरा देता था।
इस भाषा की फिल्मों से नहीं परहेज
इस दौरान मुझे यह तजुर्बा हुआ कि एक्टिंग करना आसान नहीं है।’ आने वाले दिनों में हिंदी या पंजाबी फिल्मों में अभिनय करने को लेकर हरभजन कहते हैं, ‘हिंदी और पंजाबी में मुझे भाषा की कोई समस्या नहीं है, फिर भी एक्टिंग तो आनी चाहिए ना। अगर कभी इस लाइन में आना भी होगा, तो मुझे उससे पहले सीखना होगा।’
इस मूवी में भी नजर आए थे भज्जी
सिर्फ साउथ फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ ही नहीं बल्कि एक बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार की कल्ट फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी हरभजन सिंह की झलक देखने को मिली थी। फिल्म के क्लाईमैक्स सीन में भज्जी साथी खिलाड़ियों संग कैमियो करते दिखाई दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।