Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Apte Breast Implant: राधिका आप्टे को मिली थी ब्रेस्ट इंप्लांट की सलाह, बोलीं- मेरी बॉडी के लिए करते शर्मिंदा

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 02:29 PM (IST)

    Radhika Apte Body Shaming मुझे अपनी बॉडी और चेहरे पर कई बदलाव करवाने के लिए कहा गया था। पहली मीटिंग में मुझसे कहा गया नाक की सर्जरी करवाओ। दूसरी मीटिंग में ब्रेस्ट के लिए फिर ये जारी रहा और फिर मुझसे पैरों में कुछ करवाने के लिए कहा गया।

    Hero Image
    Forensic Actress Radhika Apte opens up on body shaming Breast Implant

    नई दिल्ली, जेएनएन। राधिका आप्टे ऑन स्क्रीन से ज्यादा बोल्ड अपनी रियल लाइफ में हैं। उन्होंने पार्च्ड, सेक्रेड गेम्स, घूल और फोबिया जैसी फिल्में और सीरीज करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। राधिका अपनी लेटेस्ट फिल्म फॉरेंसिक को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। इसके प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं तो उन्होंने बॉडी शेमिंग का शिकार होने पड़ा था। उन्हें नाक ठीक करवाने से लेकर ब्रेस्ट सर्जरी तक करवाने की सलाह दी गई थी। इतना ही नहीं सलाह देने वालों ने उनके पैर से लेकर जॉ लाइन तक हर जगह कुछ न कुछ करेक्शन करवाने के लिए कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    हाल ही में फिल्म कंपेनियन के सेगमेंट 'स्पिल द टी' में स्नेहा मेनन देसाई के साथ बातचीत में, राधिका और विक्रांत से पूछा गया कि वे शोबिज में सुंदरता और शरीर के मानकों के सांचे में ढलने से कैसे दूर रहते हैं, या वे एक निश्चित दिखने के दबाव से कैसे निपटते हैं मार्ग। इसका जवाब देते हुए, राधिका ने खुलासा किया कि सच में उन्हें अपने करियर की शुरुआत में उन्हें अपनी बॉडी को लेकर सलाह दी गई कि बोटॉक्स करा लें। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसने उस पर दबाव नहीं डाला, बल्कि इसने उसे और गुस्सा दिलाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    आखिरी बार 'रात अकेली है' में नवाजुद्दीन के साथ नजर आईं राधिका आप्टे ने अपनी आपबीती शेयर की। राधिका ने बताया, मैं जब नई थी तब मुझ पर प्रेशर था। मुझे अपनी बॉडी और चेहरे पर कई बदलाव करवाने के लिए कहा गया था। पहली मीटिंग में मुझसे कहा गया नाक की सर्जरी करवाओ। दूसरी मीटिंग में ब्रेस्ट के लिए फिर ये जारी रहा और फिर मुझसे पैरों में कुछ करवाने के लिए कहा गया, फिर जबड़े में और गालों पर भी कुछ भरवाने के लिए कहा गया इसे बाद बोटोक्स के भी सजेशन आए थे।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)