Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    What! फिल्मों में असली नहीं होती बारिश की आवाज, इस टेक्नोलॉजी से निकाले जाते ये बैकग्राउंड साउंड

    Updated: Wed, 29 May 2024 09:15 PM (IST)

    फिल्मों को बनाते समय एक-एक चीज का बेहद खास ख्याल रखा जाता है। फिर चाहे उसके डायलॉग हों या उसमें सुनाई देने वाला साउंड। इन साउंड को बेहद ही खास तरह से तैयार किया जाता है और ये काम फोली आर्टिस्ट का होता है। जैसे चलने की आवाज किसी चीज के ब्लास्ट होने पर आने वाला साउंड यह सब शूटिंग खत्म होने के बाद फोली आर्टिस्ट तैयार करते हैं।

    Hero Image
    रियल इफेक्ट देते हैं फोली आर्टिस्ट (Photo Credit: great big story)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी एक मूवी को बनाने में काफी मेहनत लगती है। उसकी कहानी लिखना, उसके मुताबिक स्टार्स को फिल्म में कास्ट करना, उसका म्यूजिक बनाना जैसी कई चीजें इसमें शामिल होती हैं। इन सबके अलावा एक और चीज है, जिसके बिना फिल्में अधूरी होती हैं और वो है फिल्मों में सुनाई देने वाला साउंड। फिर चाहें वो बारिश की आवाज का हो या फिर घोड़े के चलने और दरवाजा खुलने का साउंड हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह सब साउंड का काम फोली आर्टिस्ट फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान करते हैं। इस काम को करने में एक फोली आर्टिस्ट को उतनी ही मेहनत लगती है, जितनी किसी स्टार को शूटिंग करने में लगती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    यह भी पढ़ें: Friday Releases: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से 'सावी' तक ये फिल्में शुक्रवार को होंगी रिलीज, 'मंथन' भी देगी दस्तक

    रियल इफेक्ट देते हैं फोली आर्टिस्ट

    फोली आर्टिस्ट वो लोग होते हैं, जो फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान जो साउंड सही से रिकॉर्ड नहीं हो पाते, उन्हें फिर से रिकॉर्ड करते हैं और उसे रियल इफेक्ट देते हैं। जैसी गेट के खुलने की आवाज हो, चप्पल और चलने की आवाज हो, सीढ़ियों से उतरने की आवाज हो और घोड़े को भागने समेत कई आवाजों को फोली आर्टिस्ट बनाते हैं।

    कैसे बनाते हैं फोली आर्टिस्ट ये साउंड

    बता दें कि इन साउंड को क्रिएट करने के लिए किसी भी तरह की मशीन या ऑनलाइन साउंड का इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि फोली आर्टिस्ट उसे रोजमर्रा की चीजों से इस्तेमाल करके बनाते हैं।

    इसके लिए यह अलग-अलग तरह के प्रॉप्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे चलने के लिए जूते का इस्तेमाल हो गया। रसोई में किसी चीज के गिरने की आवाज आती है, वो असली डिब्बों को पर्दे के पीछे गिराया जाता है। बारिश की आवाज के लिए बाल्टी से पानी गिराया जाता है। ऐसे ही कई रियल चीजों का इस्तेमाल करके उन आवाज को दिया जाता है।

    द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करण अर्जुन सिंह एक फेमस फोली आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने जब वी मेट, सुल्तान, टाइगर जिन्दा है, नीरजा, कृष 3 और बाहुबली समेत कई फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Panchayat 3 Cast: सचिव जी और प्रधान जी ही नहीं, इन किरदारों के कंधों पर पंचायत 3, फुलेरा की कहानी में लाये ट्विस्ट