Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा का पहला Playback Song कौन सा था, देखिये video

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jan 2019 09:07 PM (IST)

    हिंदी फिल्म में सबसे लम्बा गाना अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में था जो 20 मिनिट का था।

    क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा का पहला Playback Song कौन सा था, देखिये video

    मुंबई। फिल्में बिना गाने के अधूरी मानी जाती हैं। किसी ज़माने में तो एक फिल्म में 71 गाने थे लेकिन क्या आप जानते हैं कौन सा था पहला गाना जो किसी फिल्म में प्लेबैक के तौर पर आया था।

    ये गाना था 1935 में आई फिल्म धूप छांव में। ये फिल्म बांग्ला फिल्म भाग्य चक्र का हिंदी रीमेक थी। नितिन बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिश्वनाथ भादुड़ी, विक्रम कपूर, कृषचंद्र डे , सरदार अख्तर और पहाड़ी सान्याल ने रोल निभाया था। इस फिल्म से पहले तक सेट पर भी कलाकार लाइव सॉन्ग रिकार्ड किये जाते थे। कलाकार डायलॉग की तरह गाते थे। नितिन बोस ने तब सबसे पहले प्लेबैक सॉन्ग के बारे में सोचा और पूरा प्लान बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर उन्होंने संगीतकार रायचंद बोरल और उनके भाई मुकुल बोस को गाना बनाने की ज़िम्मेदारी दी। उस समय न्यू थियेटर्स नाम का प्रोडक्शन हाउस हुआ करता था और संगीतकार वहां साउंड रिकार्डिंग किया करते थे। इस गाने को 83 साल हो गए और तब की सिस्टमेटिक टेक्नीक आज बहुत एडवांस हो गई है।

    साल 1932 में आई फिल्म इंद्रसभा में कुल 71 गाने थे, जिसमें 31गज़लें ,नौ ठुमरी , चार होली गीत , दो चौपाई , पांच छंद और 15 अलग अलग तरह के गाने थे। मास्टर निसार और जहाँआरा कीज्जल ने गाने गाये थे। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की फिल्म जग्गा जासूस में 29 गाने थे। उनकी फिल्म रॉकस्टार में 14 गाने थे और सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन' में भी इतने ही ।

    हिंदी फिल्म में सबसे लम्बा गाना अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में था जो 20 मिनिट का था। समीर ने गाना लिखा था और अनु मलिक ने कम्पोज़ किया था। उदित नारायण, सोनू निगम और कैलाश खेर ने उसे गाया था।

    यह भी पढ़ें: Box Office: मणिकर्णिका की पहले दिन की कमाई जानकर आपको झटका लग सकता है