Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher की 'शिव शास्त्री बलबोआ' का फर्स्ट लुक रिलीज, अक्षय कुमार बोले- अब बस करो

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 02:33 PM (IST)

    अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ (Shiv Shastri Balboa) का पहला पोस्ट शेयर किया है जिसे देख अक्षय कुमार भी काफी हैरान होते नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिय पर एक्टर को लेकर एक पोस्ट भी किया।

    Hero Image
    Shiv Shastri Balboa release date, Shiv Shastri Balboa cast, Shiv Shastri Balboa, anupam kher, Akshay Kumar

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Shiv Shastri Balboa First Look: बॉलीवुड अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी आने वाली फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ'  (Shiv Shastri Balboa) का पहला पोस्ट शेयर किया है। इस फिल्म में अनुपम का अलग अवतार देखने को मिल रहा है जो इससे पहले पर्दे पर कभी नहीं देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग अवतार में दिखें अनुपम खेर

    'शिव शास्त्री बलबोआ' के इस पोस्ट में एक्टर बॉक्सिंग अवतार में नजर आ रहे हैं।  उन्होंने अपने दोनों हाथों में  बॉक्सिंग ग्लव्स पहने है और रिंग में उतरने को तैयार हैं। इस पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने लिखा-  'मेरी अगली रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है- #ShivShastriBalboa! यह एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है। यह आपको हंसाने के साथ साथ आपके दिल में एक खूबसूरत भावना भी जगाएगी।आत्मविश्वास की।'

    पोस्टर देख अक्षय कुमार के उड़े होश

    अनुपम खेर ही नहीं अक्षय कुमार ने भी 'शिव शास्त्री बलबोआ' का पोस्टर शेयर किया है। खेर को इस रूप में देख खिलाड़ी कुमार भी कुछ हैरान नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- Dearest @AnupamPKher ! Stop it now! मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था! पर आपने तो कुछ ज्यादा ही seriously ले लिया l Poster looks interesting. Good luck for #ShivShastriBalboa! Keep Going! हालांकि अक्षय ने यह मजाकिया तौर पर लिखा है।

    इस दिन रिलीज होगी 'शिव शास्त्री बलबोआ'

    'शिव शास्त्री बलबोआ' 10 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा नीना गुप्ता, नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज और शारिब हाशमी नजर आएंगे। काफी लंबे समय के बाद जुगल हंसराज की इस फिल्म के जरिए वापसी हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अजय वेणुगोपालन ने किया है। बता दें, 'शिव शास्त्री बलबोआ' दो अजनबियों की कहानी है जो अमेरिका में मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Fukrey 3 का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    यह भी पढ़ें- Pathaan: पठान की वजह से बंगाली फिल्मों को नहीं मिल रहे शोज, मेकर्स ने उठायी ये मांग